Latest OTT Release March 2024 From Murder Mubarak to Big Girls Dont Cry Here Are Top OTT Releases


वीकेंड पर अगर आप मनोरंजन के लिए कुछ कंटेंट तलाश रहे हैं तो हम आपके लिए इस हफ्ते ओटीटी पर रिलीज हुई लेटेस्ट फिल्मों और सीरीज की जानकारी लेकर आई हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म जैसे Netflix, Zee5, Apple TV+ आदि पर इस हफ्ते मिस्ट्री, ड्रामा, बायोपिक जैसे कई प्रोजेक्ट रिलीज किए गए हैं। आइए बताते हैं डिटेल में। 

Murder Mubarak
Murder Mubarak एक मिस्ट्री फिल्म है। इसमें सारा अली खान के साथ करिश्मा कपूर, पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, संजय कपूर और टिस्का चोपड़ा जैसे कलाकारों का अभिनय देखने को मिलेगा। Netflix पर फिल्म 15 मार्च को रिलीज हो चुकी है, और स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध है। दिल्ली की हाई क्लास सोसायटी में क्या-क्या होता है, ये लोग कैसे घुटन भरी जिंदगी जीते हैं यह कहानी इस पर प्रकाश डालती है। कहानी में Royal Elite Delhi Club में एक जुम्बा इंस्ट्रक्टर लियो (आशिम गुलाटी) की मौत हो जाती है जिसके बाद यह मिस्ट्री शुरू होती है। 

Main Atal Hoon
मैं अटल हूं (Main Atal Hoon), जैसा कि नाम से पता चलता है यह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक फिल्म है। कहानी जर्नलिस्ट सारंग दर्शन के द्वारा लिखी गई बायोग्राफी के आधार पर गढ़ी गई है। फिल्म में दिखाया गया है कि अटल बिहारी वाजपेयी ने राजनीति के क्षेत्र में कौन सी उपलब्धियां प्राप्त कीं। साथ ही करगिल के युद्ध के समय देश में क्या परिस्थितियां भारत की राजनीति में पैदा हुई थीं ये सब भी फिल्म में दिखाया गया है। फिल्म Zee5 पर लाइव स्ट्रीम की जा सकती है। 

Big Girls Don’t Cry
बिग गर्ल्स डोंट क्राई’ (Big Girls Don’t Cry) एक ड्रामा फिल्म है जिसमें पूजा भट्ट एक गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल की प्रिंसीपल बनी हैं। फिल्म कुछ-कुछ आपको मोहब्बतें के नारायण शंकर (अमिताभ बच्चन) की याद भी दिलाएगी। पूजा भट्ट का रोल भी कुछ वैसा ही कहा जा सकता है। यह कहानी ऑल-गर्ल्स बोर्डिंग स्कूल को लेकर बुनी गई है जो दिखाती है कि स्कूल में कैसे लड़कियां बड़ी होती हैं, कैसे उनकी भावनाएं और प्राथमिकताएं बढ़ती उम्र के साथ बदलती हैं। फिल्म को नित्या मेहरा ने बनाया है। इसे Prime Video पर देखा जा सकता है। सीरीज में 7 एपिसोड बनाए गए हैं। 

Manhunt
Manhunt की कहानी अब्राहम लिंकन के बारे में है। अभी तक अब्राहम लिंकन के पॉलिटिकल करियर और उनकी हत्या के बारे में कई फिल्में बन चुकी हैं। लेकिन यह कहानी थोड़ी हटकर है। मैनहंट में अब्राहम लिंकन की सेक्रेटरी और लंबे समय तक रहने वाली उनकी दोस्त एडविन स्टैंटन (तोबियास मेंजिस) को केंद्र में रखकर फिल्म को बनाया गया है। एडविन लिंकन की हत्या करने वाले शख्स जॉन विल्क्स बूथ (एंथनी बॉयल) को ट्रैक करने की कोशिश करती दिखाई दे रही है। फिल्म को Apple TV+ पर देखा जा सकता है। 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version