Jio Airtel Vi record customer loss post tariff hike BSNL becomes only gainer in July


टेलीकॉम ऑपरेटर्स ने कुछ हफ्ते पहले जब अपने रीचार्ज प्लान्स के दामों में बढ़ोत्तरी की तो कंपनियों को इसका बड़ा नुकसान उठाना पड़ा। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया के ताजा आंकड़े कहते हैं कि टैरिफ हाइक के बाद से भारत के तीन बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो, भारती एयरटेल, और वोडाफोन आइडिया को ग्राहकों का भारी नुकसान हुआ है। जुलाई में इन तीनों ही टेलीकॉम ऑपरेटर्स के ग्राहक कम हो गए। 

Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea (Vi) को बीती जुलाई में ग्राहकों का बड़ा नुकसान हुआ है। टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया (TRAI) के आंकड़ों के मुताबिक Jio, Airtel और Vi ने क्रमश: 7.5 लाख,  10.69 लाख, और 10.41 लाख ग्राहक जुलाई के अंत में खो दिए। जिसके बाद इन कंपनियों का कस्टमर बेस काफी कम हो गया।  इसमें जियो के ग्राहक घटकर 475.76 मिलियन रह गए, एयरटेल के 387.32 मिलियन रह गए, और वोडाफोन 215.88 मिलियन रह गए। 

PTI के मुताबिक, इसका सीधा फायदा BSNL को मिला। जियो, एयटेल, Vi को छोड़कर गए ग्राहक बीएसएनएल में शिफ्ट हो गए। सरकारी टेलीकॉम कंपनी को 20.93 लाख यूजर्स का फायदा हुआ जो इसमें नए जुड़ गए। जिसके बाद कंपनी का कस्टमर बेस बढ़कर 88.51 मिलियन हो गया। 

Reliance Jio, Bharti Airtel और Vodafone Idea (Vi) ने जुलाई में अपने टैरिफ 11 प्रतिशत से 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिए थे। वहीं BSNL ने टैरिफ प्लान्स में कोई बढ़ोत्तरी नहीं की। कंपनियों के इस कदम का असर इनके मार्केट शेयर पर व्यापक रूप से दिखाई दिया। रिपोर्ट के अनुसार, जियो का मार्केट शेयर 40.68 प्रतिशत पर आ गया। एयरटेल का 33.12 प्रतिशत पर आ गया। और वोडाफोन का 18.46 प्रतिशत पर आ गया। इसके उलट BSNL का मार्केट शेयर 7.33 प्रतिशत से बढ़कर 7.59 प्रतिशत हो गया। 
.
Airtel लेकिन यहां पर कंपनी की महंगी सर्विस इस्तेमाल करने वाले यूजर्स जोड़ने में सफल रहा। कंपनी ने जुलाई में 4G और 5G सर्विस इस्तेमाल करने वाले 20.5 लाख से ज्यादा यूजर्स जोड़े। जबकि जियो ने इस तरह के हाई पेइंग 7.6 लाख कस्टमर गंवा दिए। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version