क्या गर्भ में पल रहे शिशु द्वारा एमनियोटिक फ्लूइड पीना खतरनाक हो सकता है? जानें डॉक्टर से | is it dangerous for a baby to swallow amniotic fluid doctor tells in hindi


Is It Dangerous For A Baby To Swallow Amniotic Fluid In Hindi: यह बात हम सभी जानते हैं कि गर्भ में रहते हुए बच्चा कुछ नहीं खाता-पिता है। उसे सभी जरूरी न्यूट्रिएंट्स और ऑक्सीजन प्लेसेंटा और गर्भनाल की मदद से मिलता है। गर्भ में सुरक्षा के लिए बच्चा एमनियोटिस फ्लूइड में रहता है। यह एक तरह की पीला पदार्थ होता है, तो बच्चे को बाहरी इंफेक्शन आदि समस्याओं से बचाता है। इसे हम बच्चे का सुरक्षा कवच भी कह सकते हैं। लेकिन, अक्सर लोगों के मन में यह सवाल आ सकता है कि क्या गर्भ में एमनियोटिक फ्लूइड में फ्लोट करता बच्चा कभी इस पीले पदार्थ को पी जाए तो क्या होगा? जाहिर है, यह किसी भी महिला के लिए चिंता का विषय हो सकता है। इसलिए, आज इस लेख में हम यह जानेंगे कि गर्भ में पल रहे शिशु द्वारा एमनियोटिक फ्लूइड पीना खतरनाक हो सकता है या नहीं? इस बारे में हमने एक्सपर्ट से बात की है। आप भी जानें जवाब।

क्या गर्भ में पल रहे शिशु द्वारा एमनियोटिक फ्लूइड पीना खतरनाक हो सकता है?- Is It Dangerous For A Baby To Swallow Amniotic Fluid In Hindi

क्लीवलैंड वेबसाइट में प्रकाशित एक लेख की मानें, “एमनियोटिक फ्लूइड बच्चे के लिए सुरक्षा कवच होता है। लेकिन, एक समय बाद बच्चा इसे निगल भी सकता है। यह पूरी तरह सामान्य है और इससे बच्चे के स्वास्थ्य पर किसी तरह का निगेटिव असर नहीं पड़ता है।” वृंदावन और नई दिल्ली स्थित मदर्स लैप आईवीएफ सेंटर की चिकित्सा निदेशक, स्त्री रोग और आईवीएफ विशेषज्ञ डॉ. शोभा गुप्ता की मानें, तो 12वें सप्ताह के बाद बच्चे एमनियोटिक फ्लूइड का सेवन कर सकते हैं। इस प्रक्रिया की मदद से गर्भ में रहते हुए बच्चे निगलना सीखते हैं। यह बिल्कुल सामान्य है। वैसे तो आप सभी यह जानते हैं कि बच्चा जन्म के बाद ही अपना पहला मल त्याग करता है। हालांकि, कभी-कभी ऑक्सीजन की कमी या स्ट्रेस के कारण शिशु गर्भ में ही अपना पहला मल त्याग देता है, जो कि एमनियोटिक फ्लूइड के साथ मिक्स हो सकता है। यहां आप सवाल कर सकते हैं कि अगर एमनियोटिक फ्लूइड के साथ शिशु का पहला मल (मेकोनियम) मिक्स हो जाए और बच्चा इसे खा जाए, तो इसका बच्चे की सेहत पर क्या असर पड़ सकता है? यूं तो एमनियोटिक फ्लूइड के साथ अपने पहले मल को पीने से बच्चे की सेहत पर बुरा प्रभाव नहीं पड़ता है। लेकिन, सांस के माध्यम से इसे अंदर लेने से बच्चे को कई सीरियस इश्यूज हो सकते हैं। क्लीवलेंड के एक अन्य लेख से इस बात की पुष्टि होती है

इसे भी पढ़ें: शरीर में एमनियोटिक फ्लूइड (पीला तरल पदार्थ) बढ़ने पर नजर आते हैं ये 5 लक्षण, तुरंत करें डॉक्टर से संपर्क

एमनियोटिक फ्लूइड से जुड़ी कुछ जरूरी बातें

  • आपको बता दें कि एमनियोटिक फ्लूइड के बिना बच्चा किसी भी तरह से जीवित नहीं कर सकता है। 
  • अगर एमनियोटिक फ्लूइड में किसी तरह की दिक्कत हो, लीकेज हो, तो महिला को तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए।
  • गर्भ में एमनियोटिक फ्लूइड बढ़ाने के लिए क्या किया जा सकता है? इस संबंध में अब तक एक्सपर्ट्स भी अवगत नहीं है। हालांकि, एमनियोटिक फ्लूइड के स्तर को बैलेंस करने के लिए डॉक्टर आपको पर्याप्त पानी पीने और हेल्दी डाइट फॉलो करने की सलाह दे सकते हैं।

All Image Credit: Freepik



Source link

Exit mobile version