iQOO 13 price in india rs 55000 expected to launch with 16GB ram 50MP triple camera specifications leaked


iQOO अपना अगला फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 13 लॉन्च करने के लिए कमर कस चुकी है। इस स्मार्टफोन के लगभग सभी स्पेसिफिकेशंस लीक्स के माध्यम से सामने आ चुके हैं। फोन में लेटेस्ट Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट होगा जो कि अब रिलीज होने वाला है। इसके अलावा इस फोन में 6.7 इंच 2K AMOLED डिस्प्ले बताया गया है। फोन में 16GB तक रैम देखने को मिल सकती है। आइए जानते हैं इस फोन के सभी खास फीचर्स के बारे में। 

iQOO 13 लॉन्च बहुत जल्द देखने को मिल सकता है। फोन में कंपनी धांसू स्पेसिफिकेशंस देने जा रही है। जिसके बाद इसकी प्राइसिंग पर सबकी निगाहें टिक जाती हैं। हालांकि कंपनी ने अधिकारिक रूप से स्पेसिफिकेशंस और प्राइसिंग के बारे में कुछ नहीं कहा है। लेकिन लेटेस्ट लीक्स (via) की मानें तो फोन 6.7 इंच 2K AMOLED डिस्प्ले से लैस होगा। इसमें 144Hz रिफ्रेश रेट होगा। यह BOE पैनल बताया जा रहा है। 

फोन में अगले महीने लॉन्च होने वाला Snapdragon 8 Gen 4 चिपसेट देखने को मिल सकता है। iQOO 13 में कंपनी 16 जीबी रैम, 512 जीबी तक की स्टोरेज दे सकती है। फोन में तीन कैमरा होंगे। जिसमें मेन लेंस समेत सभी सेंसर 50MP के होंगे। प्राइमरी के साथ ही इसमें अल्ट्रावाइड, और 2X टेलीफोटो लेंस देखने को मिल सकता है।  

iQOO 13 में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट की सिक्योरिटी कंपनी दे सकती है। फोन में 6,150mAh की बड़ी बैटरी होगी जिसके साथ 100W फास्ट चार्जिंग मिल सकती है। यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आ सकता है। iQOO 13 में iQOO 12 जैसा स्क्विर्कल कैमरा आइलैंड डिजाइन मिलेगा। स्मार्टफोन का डिजाइन काफी हद तक पहले जैसा रहने की उम्मीद है। कीमत की जहां तक बात है, लीक्स कहते हैं कि फोन 55 हजार रुपये तक की कीमत में भारत में पेश किया जा सकता है। फोन के भारत में दिसंबर में लॉन्च होने की संभावना है। 

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version