iQOO 12 Anniversary Edition Price in india 52999 12gb ram 120W charging sale date 9th april


स्‍मार्टफोन ब्रैंड ‘आईकू’ (iQOO) को भारत आए 4 साल पूरे हो गए हैं। कम वक्‍त में ब्रैंड के स्‍मार्टफोन्‍स ने पॉपुलैरिटी पाई है। इसे सेलिब्रेट करते हुए कंपनी ‘iQOO 12 Anniversary Edition’ स्‍मार्टफोन को पेश करने जा रही है। उसकी कीमत 50 हजार रुपये से ज्‍यादा होगी। हालांकि बैंक डिस्‍काउंट से फोन को कम दाम में लिया जा सकेगा। नए आईकू फोन में 6.78 इंच का LTPO एमोलेड डिस्‍प्‍ले मिलेगा। 5,000mAh बैटरी होगी। यह फोन Snapdragon 8 Gen 3 SoC से लैस है और 16 जीबी तक रैम का सपोर्ट इसमें मिलता है।   
 

iQOO 12 Anniversary Edition Price 

iQOO 12 Desert Red Anniversary Edition को इस वीक की शुरुआत में टीज किया गया था। फोन के 12GB + 256GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत 52,999 रुपये है। फोन के 16GB + 512GB वेरिएंट के दाम 57,999 रुपये हैं। फोन को Amazon और iQOO की ऑफ‍िशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकेगा। पहली सेल 9 अप्रैल को होगी। 

नो-कॉस्‍ट ईएमआई का ऑप्‍शन भी फोन को खरीदने पर मिलेगा। अगर आप एचडीएफसी और आईसीआईसीआई बैंक कार्ड यूजर हैं तो 3,000 रुपये का इंस्‍टेंट डिस्‍काउंट पा सकेंगे। 
 

iQOO 12 Anniversary Edition Specifications 

iQOO 12 का नया वेरिएंट मूल वेरिएंट जैसा ही है। उसे प‍िछले साल दिसंबर में लॉन्‍च किया गया था। Anniversary Edition को डेजर्ट रेड कलर के जरिए अलग दिखाया गया है। यह फ‍िनिश अभी तक सिर्फ चीनी मार्केट में मौजूद थी और अब भारत में भी मिलेगी। 

फोन में 6.78 इंच का LTPO AMOLED डिस्प्ले है। यह FHD+ रेजॉलूशन, 144Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 3,000 निट्स की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। iQOO 12 Anniversary Edition में क्‍वॉलकॉम का स्‍नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 5 हजार एमएएच की बैटरी है, जो 120 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 

नए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन सेंसर 50 मेगापिक्‍सल का है। फ्रंट में 16 मेगापिक्‍सल का सेल्‍फी कैमरा दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 14 ओएस पर चलता है। 
 



Source link

Exit mobile version