How to Apply e Visa to visit Japan

[ad_1]

Japan Launches e-Visa : जापान ने कई देशों के लिए ई-वीजा प्रोग्राम शुरू किया है। भारत भी इस लिस्‍ट में शामिल है। अगर आप जापान घूमना चाहते हैं तो अब e-Visa बनाकर यात्रा कर सकते हैं। यह बेहद आसान प्रक्रिया है और लगभग घर बैठे-बैठे वीजा के लिए अप्‍लाई किया जा सकता है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, जापान का ई-वीजा प्रोग्राम सिंगल-एंट्री वीजा देता है, जिसकी अवधि 90 दिनों की है। इसे बाय एयर यानी हवाई जहाज के जरिए जापान में एंट्री लेने की प्‍लानिंग कर रहे और ऑर्डिनरी पासपोर्ट रखने वाले यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है। 

जिन देशों के लोग जापान के ई-वीजा प्रोग्राम के लिए योग्‍य हैं, उनमें ऑस्‍ट्रेलिया, ब्राजील, कंबोडिया, कनाडा, सऊदी अरब, सिंगापुर, साउथ अफ्रीका, ताइवान, यूएई, यूके, अमेरिका (USA) और भारत शामिल है। भारत के नागरिकों के साथ ही भारत में रहने वाले विदेशी नागरिक भी ई-वीजा के लिए अप्‍लाई कर पाएंगे। 

जापान ई-वीजा वेबसाइट के जरिए ई-वीजा के लिए अप्‍लाई किया जा सकता है। हालांकि कुछ बातों का ध्‍यान रखना चाहिए। 

  • अपनी यात्रा के लिए सही वीजा का चुनाव करें और सभी जरूरी डॉक्‍युमेंट्स जमा करें, वरना आपका आवेदन कैंसल हो सकता है। 
  • वीजा ऐप्‍लिकेशन फॉर्म पर हर जरूरी जानकारी को पूरा भरें। किसी भी प्रकार से गुमराह करने का प्रयास नहीं करना चाहिए। 
  • आवेदन पूरा होने के बाद आपके वीजा ऐप्‍लिकेशन का रिजल्‍ट रजिस्‍टर्ड ई-मेल आईडी पर भेजा जाएगा। 
  • ई-मेल मिलने के बाद वीजा फीस का पेमेंट करना होगा। पेमेंट के बाद ई-वीजा इशू किया जाएगा। 
  • एप्लिकेशन प्रोसेस के दौरान आपसे नजदीकी जापानी एबेंसी में फ‍िजिकली मौजूद रहने के लिए भी रिक्‍वेस्‍ट की जा सकती है। 

जापान दुनियाभर के प्रशंसकों के बीच घूमने की पसंदीदा जगहों में से एक है। हर साल करोड़ों की संख्‍या में पर्यटक जापान का रुख करते हैं। अमेरिका समेत यूरोपीय देशों से टूरिस्‍ट जापान घूमने के लिए जाते हैं। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

[ad_2]

Source link

Exit mobile version