‘Google सबसे बदमाश कंपनी’, Kuku FM के फाउंडर ने सरकार से किया यह आग्रह



गूगल (Google) के एक फैसले से कुछ इंडियन ऐप्स को तगड़ा झटका लगा है। इंफो ऐज (Info Edge) के नौकरी (Naukri) और 99एकड़ (99 Acres) को गूगल ने अपने ऐप स्टोर गूगल प्ले (Google Play) से हटा दिया है। अभी और भी ऐप गूगल की रडार पर हैं। इसे लेकर अब ऑडियोबुक्स, स्टोरीज, पॉडकॉस्ट्स इत्यादि मुहैया कराने वाली प्लेटफॉर्म कुकु एफएम (Kuku FM) के को-फाउंडर और सीईओ लालचंद बिसू (Lal Chand Bisu) का कहना है कि गूगल बिजनेसों के लिए सबसे बदमाश कंपनी है और भारतीय स्टार्टअप सिस्टम पूरी तरह से उनकी मुट्ठी में है।

Kuku FM के सीईओ ने साझा किया अपना अनुभव

कुकु एफएम के को-फाउंडर ने गूगल के साथ अपना साझा करते हुए इसे बिजनेस के लिए सबसे बदमाश कंपनी कहा है जिसकी मुट्ठी में पूरा भारतीय स्टार्टअप सिस्टम है। कू को गूगल ने वर्ष 2019 में डीलिस्ट कर दिया था और इसके लिए पहले से सूचना भी नहीं दी थी। उन्होंने X (पूर्व नाम Twitter) पर आगे लिखा है कि इससे बुरा क्या हो सकता है कि ऑफिस में हर दिन पूरी टीम काम कर रही हो लेकिन प्ले स्टोर पर कोई ऐप ही नहीं हो। अब एक बार फिर गूगल ने कुकु एफएम को डीलिस्ट कर दिया है और कंपनी के पास गूगल की शर्तों को मानने के लिए कोई और रास्ता नहीं है। प्ले स्टोर से हटाए जाने से पूरा कारोबार बर्बाद हो जाएगा और कुकु एफएम देश के अधिकतर लोगों के पास पहुंच हीं नहीं पाएगा।

सरकार से हस्तेक्षप की मांग

कुकु एफएम के को-फाउंडर का कहना है कि जब किसी एक के हाथ में ही पूरी ताकत होती है, यानी मोनोपॉली होती है तो उसे अपने अलावा किसी और की फिक्र कहां होती है। उन्होंने कहा कि अगर भारतीय स्टार्टअप का इकोसिस्टम उनकी मुट्ठी में रहता है तो कारोबार सुरक्षित तरीके से आगे नहीं बढ़ सकता है। ऐसे में उन्गोंने भारत सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप की मांग की ताकि भारतीय स्टार्टअप इकोसिस्टम को बचाया जा सके।





Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version