Ema का AI एंप्लॉयी क्या ज्यादातर लोगों की नौकरियां खा जाएगा? दिग्गज निवेशक इस स्टार्टअप पर लगा रहे दांव



Enterprise Machine Assistant (Ema) ने 2.5 करोड़ डॉलर का फंड जुटाया है। यह पैसा निवेश करने वालों में सिलिकॉन वैली की कुछ बड़ी कंपनियों के फाउंडर्स शामिल हैं। इनमें Meta की सीओओ Sheryl Sandberg, याहू के को-फाउंडर जेरी यांग और स्नोफ्लेक के सीईओ श्रीधर रामास्वामी शामिल हैं। निवेश करने वाली वीसी फर्मों में Accel, Section 32 और Prosus Ventures शामिल हैं। इन वीसी फर्मों में विप्रो वेंचर्स, वेंचर हाईवे, एएमई क्लाउड वेंचर्स सहित कई फर्मों ने पैसे लगाए हैं। EMA के फाउंडर और सीईओ सुरोजीत चटर्जी ने बताया कि हमारा सीड राउंड सिर्फ तीन दिन में क्लोज हो गया था। सुरोजीत को इस फील्ड का 25 साल से ज्यादा अनुभव है। वह Google, Coinbase और फ्लिपकार्ट में काम कर चुके हैं।

Ema में हर बार निवेशकों ने दिखायी दिलचस्पी

Ema में निवेश करने वाले लोगों के बारे में चटर्जी ने कहा कि मैं इनमें से कुछ लोगों को जानता हूं। ये ऐसे लोग हैं, जिनके साथ मैंने कई सालों तक काम किया है। यह एक नेटवर्क है जो बहुत स्ट्रॉन्ग है। मुझे इस बात की खुशी है कि इन लोगों ने मुझ पर, मेरी कंपनी और टीम पर भरोसा किया। उन्होंने कहा कि इसके अलावा हमारे विजन ने भी निवेशकों को यह समझने में मदद की कि कंपनी पर पैसे लगाए जा सकते हैं। हर फंडिंग में हमें ओवरसब्सक्रिप्शन मिला है।

इंडिया और अमेरिका में हायरिंग करेगी Ema

अभी Ema की टीम 30 लोगों की है। ये लोग इंडिया और अमेरिका में हैं। यह स्टार्टअप एंप्लॉयीज की संख्या बढ़ाने की कोशिश कर रही है। यह इंडिया और अमेरिका दोनों ही देशों में हायरिंग करेगी। कंपनी हाल में जुटाए गए फंड का इस्तेमाल रिसर्च और टेक्नोलॉजी के डेवलपमेंट के लिए करेगी। चटर्जी का दावा है कि Ema का AI मॉडल किसी इनसान के जितना या उससे बेहतर प्रदर्शन कर सकता है।

कंपनी के एंप्लॉयी के मुकाबले Ema AI एंप्लॉयी की क्षमता बेहतर

चटर्जी ने कहा, “हमारे कस्टमर्स यह पता लगाने के लिए एक एक्सपर्ट अप्वाइंट किया था कि Ema के एआई इंप्लॉयी और उनके अपने एंप्लॉयी में से किसका प्रदर्शन बेहतर है। ज्यादातर मामलों में हमने यह पाया कि कुछ ही हफ्तों के अंदर Ema ने चीजें सीख ली और इसका प्रदर्शन इनसान के प्रदर्शन जितना या उससे बेहतर था।” चटर्जी ने यह स्पष्ट किया कि उनका AI एंप्लॉयी Microsoft के Co-pilot, Google के Gemini और ChatGPT से अलग होगा।

Ema का AI एंप्लॉयी दूसरी कंपनियों के एआई से अलग

उन्होंने कहा, “दूसरी कंपनियों के एआई से हमें अलग करने वाली वजह यह है कि Ema को एक AI एंप्लॉयी बनाया गया है। Ema फीडबैक ले सकता है और बहुत जल्द उसका इस्तेमाल कर सकता है।” उन्होंने बताया कि Ema बहुत जल्द अलग-अलग काम कर सकता है। इनमें कस्टमर सर्विस असिस्टेंट, डेटा साइंटिस्ट और सेल्स असिस्टेंट शामिल हैं। उदाहरण के लिए बतौर फार्मासिस्ट असिस्टेंट यह मेडिकल प्रोसिजर के लिए अथॉराइजेशन हासिल कर सकता है। इससे उन देशों को काफी मदद मिल सकती है जहां हेल्थकेयर कॉस्ट बहुत ज्यादा है। अभी इन देशों में फार्मासिस्ट्स और दूसरे लोगों को यह काम करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें: Bhavish Aggarwal की AI स्टार्टअप ‘कृत्रिम’ बनी यूनिकॉर्न, कंपनी ने जुटाए 5 करोड़ डॉलर



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version