Elon Musk Announce Tesla Robotaxi and affordable EV Launch 8th August know details


Elon Musk की एक नई घोषणा ने ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में हलचल मचा दी है। मस्क की कंपनी Tesla की नई टैक्सी लॉन्च होने जा रही है जिसे Tesla Robotaxi कहा गया है। एलन मस्क ने सोशल मीडिया हैंडल X से इसके बारे में पोस्ट किया है। घोषणा के बाद Tesla फैंस में एक्साइटमेंट बढ़ गई है। कहा जा रहा है कि टेस्ला की ओर से दो नए व्हीकल लॉन्च किए जाएंगे जिनमें एक सस्ती इलेक्ट्रिक कार होगी, और दूसरी एक पूरी तरह से ऑटोमेटिक कार होगी जिसमें स्टीयरिंग व्हील और पैडल भी नहीं होंगे! 

Tesla की Robotaxi की लॉन्च डेट की घोषणा भी एलन मस्क ने कर दी है। सोशल मीडिया हैंडल पर एक पोस्ट के जरिए Elon Musk ने बता दिया है कि कंपनी की Robotaxi की लॉन्च डेट 8 अगस्त है। हालांकि मस्क ने अभी इसके बारे में बहुत अधिक जानकारी शेयर नहीं की है। अफवाह है कि Tesla की अफॉर्डेबल इलेक्ट्रिक कार (affordable electric car) की कीमत 25 हजार डॉलर (लगभग 2,08,000 रुपये) होगी। 

Tesla Robotaxi का डिजाइन Cybertruck से मिलता जुलता होने की संभावना कही जा रही है। जल्द ही इसके बारे में कंपनी चरणबद्ध तरीके से जानकारी बाहर करना शुरू कर सकती है। ऐसे में सभी को इंतजार है कि एलन मस्क की टेस्ला ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में अब और क्या नया लेकर आ रही है। 8 अगस्त को टेस्ला की ओर से बड़ा धमाका किया जा सकता है। एलन मस्क भी एकदम से नए ऑटोमेटिक व्हीकल से पर्दा उठाते नहीं दिख रहे हैं। डिटेल्स धीरे धीरे बाहर किए जाएंगे। 

इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट (EV Market) में प्रतिस्पर्धा तेजी से बढ़ रही है। टेस्ला के मुकाबले में BYD जैसी EV मेकर भी हैं जो तेजी से मार्केट शेयर पर कब्जा करने में लगी हैं। ऐसे में Tesla मार्केट में एक नया और अल्ट्रा एडवांस्ड इलेक्ट्रिक व्हीकल लाकर बाकी प्रतिद्वंदियों से आगे निकलने की पूरी कोशिश करेगी। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें





Source link

Exit mobile version