Dornier 228 aircraft made in India reached Guyana will be used by the army


एयरोस्‍पेस और डिफेंस के क्षेत्र में भारत अब एक निर्यातक देश के रूप में अपनी जगह बना रहा है। भारत ने गुयाना की सेना को दो डॉर्नियर 229 विमान (Dornier 228 Aircraft) भेजे हैं। इन्‍हें हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड Hindustan Aeronautics Limited (HAL) ने बनाया है। गुयाना के राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद इरफान अली ने विमानों की डिलिवरी मिलने की जानकारी दी है। बताया है कि दोनों विमान गुयाना पहुंच गए हैं। 31 मार्च की शाम उन्‍हें चेड्डी जगन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर डिलिवर किया गया।  

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, डॉर्नियर 229 विमानों को बोइंग सी-17 ग्लोबमास्टर मिलिट्री ट्रांसपोर्ट विमान की मदद से गुयाना पहुंचाया गया। आने वाले समय में गुयाना की आर्मी इनका इस्‍तेमाल क‍र पाएगी। भारत में डॉर्नियर 229 को ट्रांसपोर्ट और माल ढुलाई में इस्‍तेमाल किया जाता है। 
 

रिपोर्टों के अनुसार, भारतीय सेना के पास कुल 27 डॉर्नियर 228 विमान हैं। इनका सबसे पहले इस्‍तेमाल साल 1985 में हुआ था। भारतीय नेवी डॉर्नियर 229 विमानों को यूज कर रही है। बेड़े में अभी 8 और विमानों को जोड़ने की योजना है। नेवी के अलावा एयरफोर्स में भी डॉर्नियर 228 विमान इस्‍तेमाल किए जा रहे हैं। वहां इन्‍हें ट्रांसपोर्ट के लिए यूज किया जाता है। 
 

Dornier 228 की खूबियां 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इस विमान में 19-20 लोगों के बैठने की क्षमता है। विमान की लंबाई 54.4 फीट बताई जाती है। यह एक घंटे में 400 किलोमीटर से ज्‍यादा का सफर कर सकता है और 10 घंटे लगातार उड़ सकता है। विमान को 7.62 किलोमीटर की ऊंचाई तक ले जाया जा सकता है। यह कम एरिया में लैंडिंग और टेक ऑफ करने की क्षमता भी रखता है। 

Dornier 228 को उड़ाने के लिए 2 पायलट चाहिए। विमान की इन्‍हीं खूबियों को देखते हुए अब गुयाना की आर्मी इन्‍हें इस्‍तेमाल करने जा रही है। 

एक ट्वीट में गुयाना के राष्‍ट्रपति ने लिखा, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड @HALHQBLR ने गुयाना रक्षा बल को दो डोर्नियर 228 विमान सौंपे। विमान दो बोइंग सी-17 ग्लोबमास्टर सैन्य परिवहन विमानों में सवार होकर कल शाम चेड्डी जगन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचे।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें





Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version