प्रेग्नेंसी में अरबी खानी चाहिए या नहीं? एक्सपर्ट से जानें फायदे-नुकसान | can pregnant lady eat arbi in hindi


Can Pregnant Lady Eat Arbi: प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाओं को खान-पान पर विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। ऐसा कहा जाता है कि प्रेग्नेंसी के दौरान महिलाएं जो कुछ भी खाती हैं, उसका फायदा गर्भ में पलने वाले शिशु को मिलता है। यूं तो प्रेग्नेंसी में कई चीजें खाने की सलाह दी जाती है। लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जो आम दिनों में तो महिलाओं के लिए फायदेमंद होती हैं, लेकिन प्रेग्नेंसी के दौरान नुकसान पहुंचा सकती है। इन्हीं चीजों में से एक है अरबी।

प्रेग्नेंसी के दौरान अरबी की सब्जी का सेवन करना चाहिए या नहीं इसको लेकर महिलाओं के मन में कंफ्यूजन होता है। आज इस लेख के माध्यम से हम इसी कंफ्यूजन को दूर करने वाले हैं। इस विषय पर अधिक जानकारी के लिए हमने गुरुग्राम स्थित सीके बिड़ला अस्पताल की स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. आस्था दयाल से बात की।

 

इसे भी पढ़ेंः प्रेग्नेंट महिलाओं को सोनम कपूर ने दी अनार का जूस पीने की सलाह, एक्सपर्ट से जानें इसके फायदे

प्रेग्नेंसी में अरबी खाने के फायदे- Health Benefits of Arbi During Pregnancy

डॉ. आस्था दयाल के अनुसार, प्रेग्नेंसी में महिलाएं अरबी का सेवन करें, तो इससे उन्हें और गर्भ में पलने वाले शिशु दोनों को फायदा मिलता है।

– अरबी एक जड़ वाली सब्जी है। अरबी में फोलेट पाया जाता है, यह विकासशील भ्रूण में न्यूरल ट्यूब दोषों को रोकने में मदद करता है।

– इस सब्जी में पर्याप्त मात्रा में आयरन पाया जाता है। प्रेग्नेंसी में महिला के शरीर में आयरन की कमी होने से एनीमिया जैसी गंभीर बीमारी हो सकती है। प्रेग्नेंसी के दौरान आयरन की पूर्ति के लिए भी अरबी का सेवन करना फायदेमंद है।

इसे भी पढ़ेंः सी-सेक्शन डिलीवरी के बाद नहीं हो रहा है ब्रेस्ट मिल्क प्रोडक्शन, तो जानें इसके पीछे का कारण

– प्रेग्नेंसी के दौरान अक्सर महिलाओं को कब्ज और पाचन संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इन समस्याओं से बचाव करने में भी अरबी काफी फायदेमंद होती है। अरबी में हाई फाइबर पाया जाता है, जो मल मुलायम बनाकर पाचन संबंधी समस्याओं से राहत दिलाता है।

– प्रेग्नेंसी में अरबी खाने से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद मिलती है। इसमें पोटेशियम पाया जाता है, जो ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करके, हार्ट संबंधी प्रॉब्लम से बचाता है।

– अरबी में मौजूद विटामिन सी मुक्त कणों से लड़कर और सफेद रक्त कोशिका के कार्य का समर्थन करके प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करता है। प्रेग्नेंसी के दौरान अरबी का सेवन करने से बीमारियों व संक्रमण के खतरे को कम करने में मदद मिलती है। 

इसे भी पढ़ेंः क्या प्रेग्नेंसी में 8 से 10 घंटे का ट्रैवल करना सुरक्षित है? जानिए क्या कहते हैं एक्सपर्ट 

प्रेग्नेंसी के दौरान अरबी खाने के नुकसान- Side Effects of Arbi During Pregancny in Hindi

– कुछ लोगों को अरबी या इससे जुड़ी जड़ वाली सब्जियों से एलर्जी हो सकती है। अगर आपको पहले से अरबी या जड़ वाली सब्जी से किसी तरह की एलर्जी है, तो प्रेग्नेंसी के दौरान इसका सेवन करते वक्त सावधान रहें।

– प्रेग्नेंसी में ज्यादा मात्रा में अरबी का सेवन करने से अनहेल्दी वेट गेन हो सकता है। इसलिए एक सीमित मात्रा में ही इसका सेवन करें।

इसे भी पढ़ेंः क्या डिलीवरी के आखिरी दिनों में घी या मक्खन खाना सही है? जानें एक्सपर्ट की राय

डॉ. आस्था दयाल का कहना है कि प्रेग्नेंसी के दौरान अरबी या किसी भी अन्य जड़ वाली सब्जी का सेवन करने से पहले उसे अच्छी तरह से पकाएं। किसी भी सब्जी को अधपका या कच्चा न खाएं। प्रेग्नेंसी के दौरान कच्ची सब्जियां खाने से गर्भ में पल रहे शिशु को नुकसान पहुंच सकता है।

Image Credit: Freepik.com



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version