Can Mosquitoes Transmit AIDS: हर साल 20 अगस्त को विश्व मच्छर दिवस मनाया जाता है। इस दिन का उद्देश्य है मच्छरों के कारण होने वाली बीमारियों के बारे में लोगों को जागरूक करना। मच्छरों से फैलने वाली बीमारियों के खिलाफ लड़ाई में जागरूकता फैलाने के लिए ओनलीमायहेल्थ आपको सेहत और मच्छरों से होने वाली बीमारियों के बारे में जानकारी देता रहेगा। ओनलीमायहेल्थ के अभियान ‘मच्छर मुक्त इंडिया’ में आज का सवाल है कि क्या मच्छर के काटने से एड्स होता है? एड्स (AIDS) एक गंभीर स्थिति है जो शरीर की इम्यूनिटी को गंभीर रूप से कमजोर कर देती है। एड्स का कारण एचआईवी (HIV) वायरस है, जिसका पूरा नाम ह्यूमन इम्यूनोडेफिशिएंसी वायरस (Human Immunodeficiency Virus) है। एचआईवी शरीर के इम्यून सिस्टम में मौजूद जरूरी कोशिकाओं पर हमला करता है। जब एचआईवी वायरस लंबे समय तक शरीर में रहता है, तो यह कोशिकाओं की संख्या को इतनी कम कर देता है कि शरीर इंफेक्शन और अन्य बीमारियों से लड़ने लायक नहीं रह जाता।
एड्स का मतलब यह है कि एचआईवी संक्रमण इतना बढ़ चुका है कि शरीर का इम्यून सिस्टम बेहद कमजोर हो चुका है और व्यक्ति में गंभीर संक्रमण या कैंसर विकसित हो सकते हैं। हालांकि, एड्स की स्थिति में पहुंचने से पहले ही एचआईवी का इलाज किया जा सकता है और सही इलाज से एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति लंबे समय तक स्वस्थ रह सकते हैं। एचआईवी मुख्य रूप से असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित खून का इस्तेमाल और संक्रमित मां से बच्चे को डिलीवरी या स्तनपान के दौरान फैलता है। आगे हम जानेंगे कि एड्स मच्छरों से भी फैल सकता है या नहीं। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के संजय गांधी पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में हॉस्पिटल मैनेजमेंट के एचओडी डॉ राजेश हर्षवर्धन से बात की।
क्या मच्छर के काटने से एड्स होता है?- Can Mosquitoes Transmit AIDS
डॉ राजेश हर्षवर्धन ने बताया कि मच्छर के काटने से एड्स (HIV) नहीं होता। एड्स का वायरस (HIV) केवल कुछ विशिष्ट तरीकों से फैलता है, जैसे असुरक्षित यौन संबंध बनाना, संक्रमित खून का इस्तेमाल करना या संक्रमित मां से बच्चे को डिलीवरी के दौरान या स्तनपान के माध्यम से इंफेक्शन हो जाना। मच्छर के काटने से यह वायरस नहीं फैलता है क्योंकि मच्छर जब खून चूसते हैं, तो वे खून को अपने अंदर लेते हैं और उसे दूसरे व्यक्ति में इंजेक्ट नहीं करते। साथ ही, मच्छर के शरीर में HIV वायरस जीवित नहीं रह सकता। इसलिए मच्छर के काटने से एड्स फैलने का कोई खतरा नहीं होता।
इसे भी पढ़ें- मच्छरों से हो सकती हैं कई बीमारियां, एक्सपर्ट से जानें 5 उपाय जिससे आपके आसपास नहीं आएंगे मच्छर
मच्छरों से होने वाली बीमारियों से कैसे बचें?- How to Prevent Mosquito Caused Diseases
- सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें। खासकर बच्चों और बुजुर्गों के लिए।
- त्वचा और कपड़ों पर मच्छर भगाने वाले रिपेलेंट्स को लगाएं।
- पूरे शरीर को ढकने वाले कपड़े पहनें।
- रात के समय मच्छर ज्यादा सक्रिय होते हैं इसलिए शाम को फुल स्लीव्स वाले कपड़े पहनें।
- घर के आसपास पानी के जमाव से बचें, क्योंकि मच्छर स्थिर पानी में प्रजनन करते हैं। पानी के टैंकों, बर्तन और कूलरों को नियमित रूप से साफ और सूखा रखें।
- खिड़कियों और दरवाजों पर मच्छर जाल लगाएं।
- इनडोर कीटनाशक स्प्रे या मच्छर मारने वाली मशीन का इस्तेमाल करें।
- मच्छर से होने वाली बीमारियों के लिए उपलब्ध टीकों का इस्तेमाल करें, जैसे कि डेंगू का टीका लगवाएं।
- अगर आपको बुखार, सिरदर्द, थकान या मच्छर के काटने से संबंधित कोई और लक्षण महसूस हो, तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
image credit: self.com, theconversation.com
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।