Byju’s News: राइट्स इश्यू में हिस्सा लेने से निवेशकों का इनकार, बताई ये वजह



Byju’s News: नगदी संकट से जूझ रही दिग्गज एडुटेक कंपनी बायजूज (Byju’s) ने कुछ दिन पहले कुछ निवेशकों को राइट्स इश्यू में हिस्सा लेने के लिए 72 घंटे का अतिरिक्त समय दिया था। हालांकि मनीकंट्रोल को सूत्रों के हवाले से जो जानकारी मिली है, उसके मुताबिक बायजूज के खिलाफ तलवार खींचे हुए निवेशकों का मन राइट्स इश्यू में हिस्से लेने का नहीं है जिससे यह संकेत मिल रहा है कि अभी स्थिति सामान्य नहीं हो पाई है। पिछले हफ्ते फाउंडर बायजू रवींद्रन (Byju Raveendran) ने अपने से असहमत सभी शेयरहोल्डर्स को इस इश्यू में शामिल होने के लिए पत्र लिखा था। 72 घंटे की यह मियाद आज 1 अप्रैल से शुरू हुई है।

निवेशकों का क्या है रुझान?

निवेशकों के मुताबिक बायजूज के मैनेजमेंट के काम करने के तरीके, जानकारियों, वित्तीय पारदर्शिता और गवर्नेंस कंट्रोल्स की जो स्थिति है, उसमें कुछ नहीं बदला है। सूत्र के मुताबिक जो निवेशक कंपनी के तौर-तरीकों से असहमत हैं, वे यानी Peak XV Partners, जनरल अटलांटिक (General Atlantic), चान-जुकरबर्ग इनीशिएटिव (Chan-Zuckerberg Initiative) और प्रोसुस अब नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में दायर याचिका पर सुनवाई का इंतजार कर रहे हैं। इन निवेशकों ने एनसीएलटी में उत्पीड़न और कुप्रबंधन को लेकर याचिका दायर की है। मामले की सुनवाई 4 अप्रैल को होनी है। सूत्र का कहना है कि ये निवेशक पहले ही NCLT में इसके खिलाफ हैं तो इसमें ही हिस्सा लेने का सवाल नहीं पैदा होता।

NCLT के निर्देश पर Byju’s ने दिया 72 घंटे का समय

बायजूज के फाउंडर बायजू रवींद्रन ने शेयरहोल्डर्स को पत्र में लिखा कि वह सभी निवेशकों को मौका देना चाहते हैं तो राइट्स इश्यू को 72 घंटे के लिए और खोला जाएगा। हालांकि इसे लेकर आदेश NCLT ने दिया था। NCLT ने बायजूज को राइट्स इश्यू की क्लोजिंग डेट आगे खिसकाने पर विचार करने का निर्देश दिया था ताकि जिन निवेशकों ने याचिका डाली हुई है, उनके अधिकारों का हनन न हो। यदि ये निवेशक राइट्स इश्यू में भाग नहीं लेते हैं तो उनकी हिस्सेदारी बड़े पैमाने पर कम हो जाएगी। बायजू रवींद्रन, उनकी पत्नी और को-फाउंडर दिव्या गोकुलनाथ और भाई रिजु रवींद्रन के पास कंपनी की 26 फीसदी हिस्सेदारी है। उन्हें बाहर करने की मांग करने वाले निवेशकों के पास जून 2022 तक 30 फीसदी से अधिक हिस्सेदारी थी।

Byju’s की निवेशकों को मनाने की कोशिश, बायजू रवींद्रन ने भेजा न्यौता, ये है पूरा मामला



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version