Byju shuts All offices in india employees asked to work from home know the reason


एडटेक कंपनी बायजू (Byju’s) ने भारत में उसके सभी ऑफ‍िसों को बंद कर दिया है। कंपनी ने अपने कर्मचारियों से ‘वर्क फ्रॉम होम’ करने को कहा है। आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार, सिर्फ बायजू के ट्यूशन सेंटर और बेंगलूरू के हेडक्वार्टर को ऑपरेशनल रखा गया है। फैसले का असर कंपनी के 20 हजार कर्मचारियों पर होगा। इस सबकी वजह कंपनी और निवेशकों के बीच चल रहा विवाद है। आखिर क्‍या है पूरा मामला, जानते हैं।  
 

बायजू का ताजा फैसला क्‍या है? 

बायजू एक एडटेक कंपनी है। यह अपने ऐप के जरिए सब्‍सक्राइबर्स को एजुकेट करती है। ताजा फैसले के तहत कंपनी ने भारत में अपने सभी ऑफ‍िसों को बंद कर दिया है। सिर्फ बंगलूरू के नॉलेज पार्क में स्थित हेडक्‍वॉर्टर और ट्यूशन सेंटरों को ऑपरेशनल रखा गया है। सभी कर्मचारियों से वर्क फ्रॉम होम के लिए कहा गया है। 
 

क्‍यों बंद किए गए ऑफ‍िस? 

रिपोर्ट के अनुसार, बायजू ने कॉस्‍ट कटिंग के इरादे से यह फैसला किया है। दरअसल, बायजू अबतक अपने कर्मचारियों को फरवरी महीने की सैलरी नहीं दे पाई है। 10 मार्च तक फरवरी की सैलरी देने का वादा था, जो पूरा नहीं हुआ। सिर्फ पार्ट पेमेंट किया गया है यानी सैलरी का कुछ हिस्‍सा कर्मचारियों को दिया गया है। 
 

इन हालात में क्‍यों पहुंची बायजू? 

रिपोर्ट के अनुसार, बायजू के बायजू रविंद्रन और कंपनी के कुछ शेयरहोल्‍डर्स के बीच विवाद है। दरअसल, एक मीटिंग में शेयरहोल्‍डर्स ने रविंद्रन और उनके परिवार को बोर्ड से हटाने का फैसला किया था, जिसे रविंद्रन ने अवैध करार दिया। मामला कोर्ट पहुंच गया और कोर्ट ने कुछ पैसों के इस्‍तेमाल पर रोक लगाई है। वह पैसा तब तक इस्‍तेमाल नहीं हो सकता, जबतक दोनों पक्षों के बीच विवाद नहीं सुलझता।  

बायजू के देशभर में करीब 300 ट्यूशन सेंटर हैं। कंपनी ने बीते दिनों छंटनी का फैसला भी किया था, जिससे बड़ी संख्‍या में कर्मचारियों को अपनी जॉब गंवानी पड़ी थी। 
 



Source link

Exit mobile version