बरेली में स्मार्ट और सुरक्षित हुई ई-बसें

अब स्मार्टफोन पर दिखेगी लोकेशन

यूपी के बरेली शहर में ई-बस से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. अब अपने स्मार्टफोन पर ही शहर में चल रही सिटी ई-बस के समय व स्टॉपेज की जानकारी मिल जाएगी. बरेली नगर निगम शहर की ई-बसों के संचालन के रूट और उनकी समय सारिणी को स्मार्ट सिटी एप व नगर निगम के बरेली-311 एप से जोड़ने जा रहा है.

इससे ई-बस से यात्रा करने वाले लोगों का बस स्टैंड पर खर्च होने वाला समय भी बच सकेगा. स्मार्ट सिटी के अधिकारियों के अनुसार, बहुत जल्द इस काम को पूरा कर लिया जाएगा. स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत शहर के अलग-अलग रूट पर 25 इलेक्ट्रिक बसों का संचालन हो रहा है. जिनके लिए अब तक शहरवासियों को यात्रा करने के लिए बस स्टैंड पर पहुंचकर ही ई-बसों का रूट, समय व अन्य जानकारी मिल पाती है.

घर बैठे मिलेगी ई-बसों की जानकारी
अब नगर विकास विभाग ने घर बैठे लोगों को… किस रूट की बस उन्हें कहां मिलेगी, कितना किराया होगा, उसकी लोकेशन समेत अन्य जानकारी देने की तैयारी कर ली है. बरेली नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, एप पर व्यवस्था अपडेट करने का उद्देश्य रियल टाइम मानीटरिंग के साथ किस बस में कितने यात्री बैठे हैं समेत अन्य गतिविधियों पर भी नजर रखी जा सकेगी.

शहर के विभिन्न रुटों पर चल रही है 25 ई-बसें
> बरेली के मिनी बाइपास से फन सिटी, सेटेलाइट रोड़वेज बस स्टैंड, बरेली रेलवे जंक्शन तक
> दूसरा मिनी बाइपास से बरेली रेलवे जंक्शन, सैटेलाइट तक
> तीसरा मिनी बाइपास से शाही वाया इन्वर्टिस युनिवर्सिटी तक
अभी इन तीन रुटों पर ई-बसों का संचालन हो रहा है. सेफ सिटी योजना के तहत इन 25 बसों में 125 कैमरे लगाकर इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर(आइसीसीसी) से जोड़ दिया गया है.

तेजी से चल रहा है काम
स्मार्ट सिटी के अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी, सुनील कुमार यादव ने बताया कि शहरवासियों को सहूलियत देने के लिए ई-बसों का समय, रूट और लोकेशन एप पर अपडेट करने का काम तेजी से चल रहा है.

स्रोत : न्यूज़ 18

 

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version