कैब मार्केट में Paytm देगी ओला-उबर को टक्कर



बिज़नेस, स्टार्टअप्स

Paytm Auto: आने-जाने के साधन के लिए अब ओला-उबर ही नहीं बल्कि पेटीएम भी विकल्प में आ गया है। फिनटेक कंपनी पेटीएम के जरिए अब ऑटो रिक्शा बुक कर सकते हैं। ओला (Ola) और उबर (Uber) के डुओपॉली मार्केट में पेटीएम ने ओपन नेटवर्क फॉर डिजिटल कॉमर्स (ONDC) के जरिए चुनौती पेश की है। हालांकि पेटीएम ऐप पर अभी यह फीचर टेस्टिंग मोड में ही है और कुछ ही यूजर्स को दिख रहा है



Source link

Exit mobile version