BHIM App Prepaid Mobile Recharge Option | CCAvenue Payment Gateway | भीम एप में प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज का ऑप्शन आएगा: इंफीबीम एवेन्यूज लिमिटेड ने इसके लिए की पार्टनरशिप, CC एवेन्यू पेमेंट गेटवे के जरिए मिलेगी सर्विस


नई दिल्ली26 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फिनटेक कंपनी इंफीबीम एवेन्यूज लिमिटेड ने भीम एप के साथ पार्टनरशिप की है, जिसके बाद अब यूजर्स सीधे प्लेटफॉर्म के माध्यम से अपने प्रीपेड मोबाइल को रिचार्ज कर सकेंगे। अभी भीम एप में पोस्ट-पेड बिल पेमेंट सहित अन्य ऑप्शन मौजूद है, लेकिन प्रीपेड रिजार्ज का ऑप्शन मौजूद नहीं है।

प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज का फीचर आने पर भीम एप के यूजर्स को किसी अन्य प्लेटफार्म पर इसके लिए निर्भर नहीं होना होगा। यह फीचर इन्फीबीम के यूटिलिटी पेमेंट प्लेटफार्म बिलएवेन्यू के जरिए ऑपरेट होगा, जिसमें CC एवेन्यू पेमेंट गेटवे को भीम एप में इंटीग्रेट किया जाएगा। बिलएवेन्यू के चीफ बिजनेस ऑफिसर विवेक पटेल ने इस पार्टनरशिप को बड़ी उपलब्धि बताया और कहा कि इससे ट्रांजैक्शन वैल्यू बढ़ेगी और भीम यूजर्स को बेहतर सर्विस मिलेगी।

वित्तीय गतिविधियों में भीम की भूमिका को मजबूत करेगी यह पार्टनरशिप
भीम के चीफ बिजनेस ऑफिसर राहुल हांडा ने कहा – यह पार्टनरशिप एप यूजर्स के लिए पेमेंट मैनेजमेंट को आसान बना देगा और रोजमर्रा की वित्तीय गतिविधियों में भीम की भूमिका को मजबूत करेगी।



Source link

Exit mobile version