Bareilly: Woman’s Body Taken Out From The Grave


By: Inextlive | Updated Date: Thu, 29 Aug 2024 12:29:22 (IST)

Bareilly Crime News: Bareilly, Woman’s body, taken out, from the graveपति से विवाद के बाद महिला जहरीला पदार्थ खा लिया था. इस दौरान उसकी हालत बिगडऩे के बाद मौत हो गई थी. दोनों ही पक्षों ने आपस में समझौता कर शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था. इसी को लेकर किसी ने एक्स पर पुलिस को घटना की बावत एक ट्वीट कर दिया.

बरेली (ब्यूरो)। Bareilly Crime News: पति से विवाद के बाद महिला जहरीला पदार्थ खा लिया था। इस दौरान उसकी हालत बिगडऩे के बाद मौत हो गई थी। दोनों ही पक्षों ने आपस में समझौता कर शव को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था। इसी को लेकर किसी ने एक्स पर पुलिस को घटना की बावत एक ट्वीट कर दिया। इसके बाद पुलिस हरकत में आई। वेडसनेज डे को मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया गया।

पति बनाता रहा वीडियो
किला के चिड़ीमार कुआं के पास रहने वाले राहत हुसैन जाफरी ने बेटी गीत का निकाह कोहाड़ापीर के रहने वाले मो। फैजल के साथ किया था। शादी के बाद से ही पति पत्नी में अक्सर विवाद रहता था। कई बार गीत सुसराल छोडक़र मायके चली गई थी। लेकिन हर बार दोनों परिवारों के लोगों ने समझौता कराकर मामला शांत करा दिया। पांच दिन पहले गीत ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिससे महिला की हालत बिगड़ गई। महिला की हालत बिगडऩे पर पति उसे अस्पताल ले जाने की बजाय तड़पती महिला का वीडियो रिकॉर्ड करता रहा। वीडियो बनाने के बाद आरोपित महिला को अस्पातल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इसके बाद दोनों ही पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया था। इसके बाद पुलिस को बिना सूचना दिए किला स्थित कब्रिस्तान कल्लू शाह मियां में शव सुपुर्द-ए-खाक कर दिया था।

वीडियो हुआ वायरल
महिला की मौत से पहले पति ने जो वीडियो रिकॉर्ड किया था। वह सोशल मीडिया पर वायलर हो गया है। वीडियो में महिला कह रही है कि वह जीना चाहती थी। लेकिन आरिफ की पत्नी की वजह से उसकी जिंदगी खराब हो गई। इसके अलावा वह पति से भी कह रही है कि तुमने बहुत देर कर दी। उसकी कोई बात नहीं मानी।

संदिग्ध हालत में महिला की मौत हो गई थी। जिसके शव को परिजनों ने बिना पुलिस को सूचना दिए दफन कर दिया था। आज मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अग्रिम कार्रवाई जारी है।
संदीप कुमार, सीओ सेकेंड



Source link

Exit mobile version