लेफ्ट लेन ब्लॉक करने वालों को राइट करेंगे नए एसपी ट्रैफिक


By: Inextlive | Updated Date: Tue, 03 Sep 2024 17:18:03 (IST)

अगर आप भी ट्रैफिक लाइट पर रोड की लेफ्ट लेन को ब्लॉक कर खड़े हो जाते हैं. तो अब सुधर जाए. क्योंकि ऐसे लोगों को राइट करने के लिए बरेली के बनाए गए नए एसपी ट्रैफिक मो. अकमल खान कड़ी कार्रवाई करेंगे.

बरेली (ब्यूरो)। अगर आप भी ट्रैफिक लाइट पर रोड की लेफ्ट लेन को ब्लॉक कर खड़े हो जाते हैं। तो अब सुधर जाए। क्योंकि ऐसे लोगों को राइट करने के लिए बरेली के बनाए गए नए एसपी ट्रैफिक मो। अकमल खान कड़ी कार्रवाई करेंगे। फोन पर हुई दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की बातचीत में उन्होंने बताया कि शहर की अन्य ट्रैफिक व्यवस्था में बड़े स्तर पर सुधार किया जाएगा।

पढ़ाया जाएगा ट्रैफिक सेंस का पाठ
अलीगढ़ में सीओ अतरौली के पद पर तैनात मो। अकमल खान प्रमोशन पाकर बीते दिनों एसपी बने थे। रविवार की शाम एसपी मो। अकमल को बरेली का एसपी ट्रैफिक बनाया गया। एसपी शिवराज को बांदा का एसपी बनाया गया है। एसपी मो। अकमल ने फोन पर हुई बातचीत में बताया कि लोगों में ट्रैफिक सेंस न होने पर वह ट्रैफिक लाईट होने पर लेफ्ट लेन को ब्लॉक कर देते है। इस दौरान लेफ्ट साइड जाने वालों को रास्त न मिल पाने की वजह से चौराहो पर और भी ज्यादा जाम लग जाता है। उन्होंने कहा कि पहले तो शहर के लोगों को ट्रैफिक सेंस के बारे में समझाया जाएगा। इसके बाद भी अगर लोग नहीं लेफ्ट लेन ब्लॉक करते हैं। तो ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि लेफ्ट लेन खाली होने से आपातकालीन स्थिति में भी लोगों को निकलने में काफी आसानी होती है।

37 अधिकारियों के तबादले
संडे को शासन की ओर से 37 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए। इसमें बरेली में तैनात एसपी ट्रैफिक शिवराज को एसपी बांदा बनाया गया। उनकी जगह एसपी मो। अकमल खान को एसपी ट्रैफिक बनाकर भेजा गया है। इसके साथ ही वाराणसी जोन में तैनात एसपी प्रभात कुमार को एसपी क्षेत्रीय अभिसूचना बनाया गया है।



Source link

Exit mobile version