बरेली: आला हजरत के उर्स में मोबाइल चोरी करने वाला गैंग अरेस्ट

आला हजरत के उर्स के दौरान जायरीनों के मोबाइल फोन चोरी करने वाले गैंग का कोतवाली पुलिस और एसओजी ने पर्दाफाश कर दिया. पुलिस ने गैंग में शामिल एक नाबालिग समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है.

भीड़ में एक्टिव होता है गैंग
उर्स-ए-आला हजरत में शामिल होने के लिए देश विदेश से ल़ाखों जायरीन बरेली पहुंचे थे। लाखों लोगों की भीड़ में लगातार जायरीनों के मोबाइल फोन गायब हो रहे थे। जिसकी सूचना सैकड़ों पीडि़तों कोतवाली, सुभाषनगर, सीबीगंज, किला और कोतवाली में दी थी। इसके बाद एसओजी और कोतवाली टीम एक्टिव हो गई। एसओजी टीम को लगातार मुखबिर से इनपुट मिल रहा था। इस दौरान संडे को संयुक्त टीम ने पुराने रोडवेज से एक नाबालिग समेत सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपितों के पास से पुलिस ने 17 मोबाइल फोन बरामद किए है। पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि वह उर्स, गंगा महारानी से जुलूस में लोगों की भीड़ में शामिल होकर लोगों के फोन चोरी कर लेते हैं।

ये हुए गिरफ्तार
1. साजिद पुत्र अली हसन निवासी गंगोली हाल के पास थाना किला, मूल निवासी कटरा कुआं शाहजहांपुर।
2. सादिक उर्फ कामरान पुत्र मो। समीम निवासी रसीद मार्केट निकट झील गुरुद्वारा थाना रसीद मार्केट दिल्ली।
3. सुहेल पुत्र यामी निवासी दौलतपुर कला थाना नरसेना बुलंदशहर।
4. मकबूल हसन पुत्र वजुरहमान निवासी विशेश्ररगंज थाना आदमपर वाराणसी।
5. नसीम खां पुत्र पुत्तन खां निवासी धोबी वाली मस्जिद हाटमेन छुवानी थाना किला
6. सुहेल पुत्र नासिर निवासी दखनी सराय थाना कोतवाली नहटौर बिजनौर।

गिरफ्तार करने वाली टीम
एसओजी इंस्पेक्टर सुनील कुमार शर्मा, कोतवाली में तैनात एसआई नेपाल सिंह, कमलवीर सिंह, हेड़ कांस्टेबल राकेश मिश्रा, कांस्टेबल अमुख शर्मा, सचिन कुमार, गौरव कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, उधम पवांर और हरिवंश दिवाकर शामिल रहे।

Source link

Exit mobile version