Baazar Style Retail IPO Listing Price Update; BSE NSE | Business News | बाजार स्टाइल रिटेल के शेयर की ₹389 पर फ्लैट लिस्टिंग: टोटल 40.63 गुना सब्सक्राइब हुआ था IPO, अभी इसमें 8% से ज्यादा की तेजी

[ad_1]

मुंबई51 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड का शेयर आज स्टॉक एक्सचेंज पर फ्लैट लिस्ट हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) पर शेयर IPO के इश्यू प्राइस ₹389 पर ही लिस्ट हुआ। हालांकि, अभी इसमें 8% से ज्यादा की तेजी है, ये 421 रुपए के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

यह इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग 30 अगस्त से 3 सितंबर तक निवेशकों के लिए ओपन था। तीन कारोबारी दिनों में IPO टोटल 40.63 गुना सब्सक्राइब हुआ था। रिटेल कैटेगरी में 9.07 गुना, क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) में 81.83 गुना और नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) कैटगरी में 59.41 गुना सब्सक्राइब हुआ था।

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड की लिस्टिंग सेरेमनी हुई।

₹834.68 करोड़ का था बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड का इश्यू बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड का ये इश्यू टोटल ₹834.68 करोड़ का था। इसके लिए कंपनी के मौजूदा निवेशक ऑफर फॉर सेल यानी OFS के जरिए ₹686.68 करोड़ के 17,652,320 शेयर बेचे। वहीं, कंपनी ₹148 करोड़ के 3,804,627 फ्रेश शेयर किए।

मैक्सिमम 494 शेयर के लिए बिडिंग कर सकते थे रिटेल निवेशक बाजार स्टाइल रिटेल लिमिटेड ने इस इश्यू का प्राइस बैंड ₹370-₹389 तय किया था। रिटेल निवेशक कम से कम एक लॉट यानी 38 शेयर्स के लिए बिडिंग कर सकते थे। यदि आप IPO के अपर प्राइस बैंड ₹389 के हिसाब से 1 लॉट के लिए अप्लाय करते, तो इसके लिए ₹14,782 इन्वेस्ट करने होते।

वहीं, रिटेल निवेशक मैक्सिमम 13 लॉट यानी 494 शेयर्स के लिए अप्लाय कर सकते थे। इसके लिए निवेशकों को अपर प्राइज बैंड के हिसाब से ₹192,166 इन्वेस्ट करने होते।

इश्यू का 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स के लिए था रिजर्व कंपनी ने इश्यू का 50% हिस्सा क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) के लिए रिजर्व रखा था। इसके अलावा 35% हिस्सा रिटेल इनवेस्टर्स और बाकी का 15% हिस्सा नॉन-इंस्टीट्यूशनल इन्वेस्टर्स (NII) के लिए रिजर्व है।

रेखा झुनझुनवाला ने 27.23 लाख इक्विटी शेयर बेचे OFS के तहत रेखा राकेश झुनझुनवाला 27.23 लाख इक्विटी शेयर बेचीं। उनके अलावा इंटेंसिव सॉफ्टशेयर प्राइवेट लिमिटेड 22.40 लाख शेयर और इंटेंसिव फाइनेंस प्राइवेट 14.87 लाख शेयर बेचा।

इन्वेस्टर रेखा राकेश झुनझुनवाला, जो दिवंगत निवेशक राकेश झुनझुनवाला की पत्नी हैं।

कंपनी IPO से जुटाए फंड का यूज जनरल कॉर्पोरेट परपज में करेगी RHP के मुताबिक, IPO फ्रेश इश्यू और OFS का कॉम्बिनेशन है। इसलिए, कंपनी IPO से जुटाए जाने वाले फंड का यूज कुछ बकाया उधारों के प्री-पेमेंट या री-पेमेंट और जनरल कॉर्पोरेट परपज में करेगी।

IPO क्या होता है? जब कोई कंपनी पहली बार अपने शेयर्स को आम लोगों के लिए जारी करती है तो इसे इनीशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO कहते हैं। कंपनी को कारोबार बढ़ाने के लिए पैसे की जरूरत होती है। ऐसे में कंपनी बाजार से कर्ज लेने के बजाय कुछ शेयर पब्लिक को बेचकर या नए शेयर इश्यू करके पैसा जुटाती है। इसी के लिए कंपनी IPO लाती है।

खबरें और भी हैं…

[ad_2]

Source link

Exit mobile version