Ather Rizta Pre Booking Open Rs 999 Refundable Amount Expected Features Launch Date April 6


एथर एनर्जी (Ather Energy) अपने पहले फैमिली इलेक्ट्रिक स्कूटर को कुछ दिनों में पेश करने वाली है। कंपनी की लाइनअप के विपरीत, नया इलेक्ट्रिक स्कूटर खास फैमिली को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। कंपनी ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि अपकमिंग ई-स्कूटर में बड़ी सीट होगी और इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि इसमें  बड़ा बूट भी मिल सकता है। कंपनी ने इसे Rizta नाम दिया है। ई-स्कूटर को 6 अप्रैल को एथर कम्युनिटी डे के दिन दुनिया के सामने पेश किया जाएगा। अब, Ather ने Rizta के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है और जो ग्राहक इसे खरीदने के इच्छुक हैं, वे ई-स्कूटर को मामूली टोकन अमाउंट के साथ प्री-बुक कर सकते हैं।

Ather Energy ने अपने अपकमिंग ई-स्कूटर, Rizta के लिए प्री-बुकिंग शुरू कर दी है। इसे 999 रुपये की टोकन राशि के साथ बुक किया जा सकता है। कंपनी का कहना है कि यह रिफंडेबल अमाउंट है, जो प्री-बुकिंग कैंसलेशन पर पूरी तरह से वापस किया जाएगा। इच्छुक ग्राहक Rizta को Ather की आधिकारिक वेबसाइट के जरिए प्री-बुक कर सकते हैं।

Ather ने इसके स्पेसिफिकेशन्स के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी शेयर नहीं की है, लेकिन कंपनी पिछले कुछ समय से ई-स्कूटर को बड़ी सीट के लिए टीज कर रही है। इसके अलावा, हाल ही में कंपनी ने यह पुष्टि भी की थी कि Rizta में स्पीकर सिस्टम नहीं मिलेगा। इसके बजाय कंपनी कम्युनिटी डे के दिन ही Halo स्मार्ट हेलमेट पेश करने वाली है। इससे अंदाजा लगा सकते हैं कि हेलमेट में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी मिल सकती है, जिसके जरिए राइडर्स हेलमेट से ही कॉल्स उठा सकेंगे। 

इसके अलावा, ई-स्कूटर में टचस्क्रीन मिलेगी, जो इस्ट्रूमेंट क्लस्टर तो होगा ही, साथ ही राइडर को कॉल पिक या एंड और म्यूजिक कंट्रोल्स आदि उपयोग करने देगा। एथर की लाइनअप की तरह ही अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी नेविगेशन और ओटीए अपडेट जैसे फीचर्स मिलने चाहिए। 

हाल ही में ब्रांड ने अहम कंपोनेंट में पानी घुसे बिना बाढ़ वाले एरिया से स्कूटर को गुजरने की वाहन की क्षमता को भी दिखाया था। यूं तो फिलहाल इसके डिजाइन को पर्दे के पीछे ही रखा गया है, लेकिन हाल ही में Ather Rizta के टेस्ट म्यूल को कैमोफ्लाज के साथ रोड टेस्टिंग के दौरान देखा गया था, जिससे पता चला था कि इसमें टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क, चौड़े फ्रंट टायर और बड़े रियरव्यू मिरर मिलेंगे। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि Rizta में कई सेगमेंट-फर्स्ट फीचर्स मिलेंगे।



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version