Ather Rizta Electric Scooter Would Not Come With Speaker Halo Bluetooth Helmet Unveiling on April 6


Ather का अपकमिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर, Rizta भारत में जल्द लॉन्च होने वाला है और इसकी कुछ मामूली डिटेल्स पहले ही सामने आ चुकी है। कंपनी इस स्कूटर को फैमिली स्कूटर के रूप में टीज कर रही है, क्योंकि इनका दावा है कि इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में सबसे बड़ी सीट मिलने वाली है। अब, पुष्टि की गई है कि इलेक्ट्रिक स्कूटर में ऑनबोर्ड स्पीकर नहीं मिलेगा। Ather ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। बता दें कि अपकमिंग स्कूटर के प्रतिद्वंदी  Ola S1 Pro में स्पीकर मिलता है, लेकिन Ather इसके विपरीत कुछ अलग देने वाली है।

Ather ने सोशल मीडिया पोस्ट में बताया कि अपकमिंग Rizta ई-स्कूटर में ऑनबोर्ड स्पीकर नहीं मिलेगा। इसके बजाय एथर अपना नया Halo स्मार्ट हेलमेट पेश करने जा रही है, जो कंपनी के दावे अनुसार, अधिक “इमर्सिव सुनने का अनुभव” प्रदान करेगा। इससे यह पुष्टि भी हो जाती है कि Ather Halo इनबिल्ट ब्लूटूथ स्पीकर के साथ आएगा।

Ather Halo स्मार्ट हेलमेट को 6 अप्रैल को एथर कम्युनिटी डे पर पेश किए जाने की उम्मीद है। इसके साथ सबसे बड़ी घोषणा नया Rizta इलेक्ट्रिक स्कूटर होगा।
 

इलेक्ट्रिक स्कूटर को कई बार रोड पर टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। कंपनी भी इसे कई बार टीज कर चुकी है। हाल ही में WWE सुपरस्टार द ग्रेट खली द्वारा ई-स्कूटर की बड़ी सीट को टीज कराया गया था। कंपनी का कहना है कि रिज्टा में इस सेगमेंट की सबसे लंबी सीट है और इसका मतलब है कि इसमें दो वयस्कों के लिए काफी जगह है।

एक लंबी और चौड़ी सीट के नीचे एक बड़ा बूट भी होना चाहिए। हालांकि, यह इस बात पर निर्भर करता है कि मोटर को कहां और कैसे फिट किया गया है।

हाल के एक वीडियो में अपकमिंग एथर इलेक्ट्रिक स्कूटर की पानी में उतरने की क्षमता और 450X के समान एक रंगीन टीएफटी डिस्प्ले दिखाया गया था। हम आने वाले कुछ दिनों में इसके और अधिक टीजर्स देखने की उम्मीद करते हैं। जैसा कि हमने बताया एथर कम्युनिटी डे इवेंट 6 अप्रैल को होने जा रहा है, जहां इस ई-स्कूटर से पर्दा उठाया जाएगा।



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version