Amanta Healthcare Limited files papers with SEBI to raise funds via IPO | अमांता हेल्थकेयर का IPO लाने का प्लान: कंपनी ने SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स फाइल किए, इश्यू में 1.25 करोड़ नए इक्विटी शेयर्स जारी किए जाएंगे


मुंबई57 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमांता हेल्थकेयर लिमिटेड अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग यानी IPO लाने का प्लान कर रही है। IPO के लिए कंपनी ने सिक्योरिटी एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया यानी SEBI के पास ड्राफ्ट पेपर्स यानी ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) फाइल किया है।

IPO में अहमदाबाद की दवा कंपनी की ओर से 1.25 करोड़ नए इक्विटी शेयर्स जारी किए जाएंगे। यह ऑफर फॉर सेल नहीं होगा। यानी IPO से हासिल पूरा पैसा कंपनी के पास जाएगा। अमांता हेल्थकेयर, स्टेराइल लिक्विड प्रोडक्ट और पैरेंटरल प्रोडक्ट बनाती है।

इसके अलावा, कंपनी मेडिकल डिवाइसेज भी बनाती है। यह थेरेप्यूटिक सेगमेंट में फ्लूइड थेरेपी (IV-फ्लूइड), फॉर्म्यूलेशंस, डायल्यूएंट्स, ऑप्थेल्मिक, रेस्पिरेटरी केयर और इरिगेशन सॉल्यूशंस की पेशकश करती है। वहीं मेडिकल डिवाइस सेगमेंट में इरीगेशन, फर्स्ट ऐड सॉल्यूशन, आई लुब्रिकेंट्स की पेशकश भी करती है।

1994 में इनकॉरपोरेट हुई थी अमांता हेल्थकेयर

IPO के लिए 26 सितंबर को दाखिल प्रॉस्पेक्टस के अनुसार, 1994 में इनकॉरपोरेट हुई अमांता हेल्थकेयर के पास इंटरनेशनल अथॉरिटीज के साथ 113 एक्टिव प्रोडक्ट रजिस्ट्रेशंस हैं। बीलाइन कैपिटल एडवाइजर्स इसके IPO के लिए एकमात्र बुक रनिंग लीड मैनेजर है।

अमांता हेल्थकेयर लिमिटेड 1994 में इनकॉरपोरेट हुई थी।

कंपनी IPO से जुटाए जाने वाले फंड में से 70 करोड़ रुपए गुजरात के खेड़ा में स्टेरीपोर्ट की नई मैन्युफैक्चरिंग लाइन स्थापित करने के लिए खर्च करेगी। उसी प्लांट में छोटे वॉल्यूम पैरेंटरल के लिए नई मैन्युफैक्चरिंग लाइन स्थापित करने, इक्विपमेंट्स, प्लांट और मशीनरी की खरीद के लिए 30 करोड़ रुपए खर्च करने का टारगेट है। बाकी IPO फंड का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों के लिए किया जाएगा।

FY24 में कंपनी ने 3.62 करोड़ का नेट प्रॉफिट दर्ज किया

अमांता हेल्थकेयर के प्रमोटर भावेश पटेल हैं। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी ने 3.62 करोड़ रुपए का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि एक साल पहले इसे 2.11 करोड़ रुपए का घाटा हुआ था। वित्त वर्ष 2024 में कंपनी का रेवेन्यू 280.3 करोड़ रुपए रहा, जो इससे पहले के वित्त वर्ष के 259.1 करोड़ रुपए के रेवेन्यू से 8.2% ज्यादा है।

खबरें और भी हैं…



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version