जिस घर में 500 रुपये किराया देकर रहता था एक्टर, अब उस घर को खरीदकर दोबारा जिएगा अपना बचपन


Akshay kumar- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
अक्षय कुमार।

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार एक बार फिर एक्शन अवतार में नजर आने वाले हैं, ठीक वैसे ही जैसे वो सालों पहले फिल्मों में क्रेजी एक्शन करते दिखा करते थे। 10 अप्रैल को अक्षय कुमार अपनी फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ से सिनेमाघरों में धमाका करने वाले हैं। उनकी फिल्म रिलीज के लिए पूरी तरह तैयार है और एक्टर इसके प्रमोशन्स में जोर शोर से लगे हुए हैं। हाल में ही एक्टर ने इसके प्रमोशन्स के दौरान अपने एक सालों पुराने सपने के बारे में बताया, जिसको वो जल्द ही पूरा करने वाले हैं। उन्होंने अपने बचपन के घर को खरीदने का ख्वाब सालों पहले ही देखा था और अब एक्टर अपने किराए के पुराने मकान को अपना बनाने वाले हैं।   

एक्टर पूरा करेंगे एक और सपना

अक्षय कुमार ने हाल ही में अपने बचपन के दिनों को रणवीर अल्लाहबादिया को दिए एक इंटरव्यू में याद किया है। एक्टर ने अपने बचपन की यादों को ताजा करते हुए कहा कि वो अपना पुराना किराए का मकान खरीदना चाहते हैं और इसकी प्लानिंग भी उन्होंने कर ली है। दरअसल रणबीर अल्लाहबादिया ने अक्षय कुमार से सवाल किया था कि उन्हें अपने स्कूल डॉन बॉस्को जाकर कैसा लगता है? इसके जवाब में एक्टर ने कहा, ‘मुझे नहीं पता क्या साइकोलॉजी है, लेकिन वहां जाकर हमेशा ही अच्छा लगता है। मुझे अपने किराए के पुराने मकान में भी जाना अच्छा लगता है। हम बचपन में किराए के घर में रहते थे। उसका किराया 500 रुपये था।’

इस वजह से खरीद रहे किराए वाला मकान

अक्षय कुमार ने अपनी इसी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, ‘मैंने सुना है कि वो बिल्डिंग टूट रही है। मैंने पहले ही बोल दिया है, मुझे बिल्डिंग का तीसरा माला खरीदना है। मैंने उन्हें बताया है कि मैं बचपन में वहीं रहता था। उसमें दो बेडरूम हैं। मैंने उनको कहा है कि मैं उसे खरीदना चाहता हूं।’ एक्टर ने इस बातचीत के दौरान इस घर को खरीदने की योजना भी बताई है। उन्होंने बताया कि वो अपने बचपन की यादों को संजों कर रखना चाहते हैं। एक्टर ने बातों ही बातों में कहा, ‘वहां मेरा कोई नहीं रहता है, लेकिन मुझे उस मकान को रखना है। मुझे आज भी याद है कि जब हम वहां रहते थे तो डैडी 9 से 6 काम पर जाया करते थे। जब वो वापस आते थे तो मैं और मेरी बहन खिड़की पर खड़े होकर उनकी राह ताकते थे। नीचे एक पेरू की झाड़ भी थी। वो आज भी वहां है। आनंद का फूल भी हुआ करता था, जिसे मैं तोड़कर घर लाया करता था।’

इन फिल्मों में दिखेंगे अक्षय कुमार

बता दें, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, अलाया एफ, मानुषी छिल्लर, सोनाक्षी सिन्हा और पृथ्वीराज शिवकुमारन एक साथ फिल्म ‘बड़े मियां छोटे मियां’ में नजर आएंगे। ये फिल्म एक पावरपैक्ड फिल्म होने वाली है। इसके अलावा अक्षय कुमार कई और फिल्मों में भी नजर आएंगे, जिसमें ‘वेलकम टू द जंगल’, ‘सरफिरा’, ‘हेरा फेरी 3’ जैसी धमाकेदार फिल्में शामिल हैं। 

Latest Bollywood News





Source link

Exit mobile version