Dhanbad Accident | बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी पर टूटा दुखों का पहाड़, जीजा की सड़क हादसे में मौत, बहन भी घायल

[ad_1]

अभिनेता पंकज त्रिपाठी के जीजा की सड़क हादसे में मौत

नई दिल्ली/धनबाद: बॉलीवुड से मिली खबर के अनुसार, अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Trpathi) के जीजा राकेश तिवारी (Rakesh Tiwari) की बीते शनिवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई है। मिली खबर के अनुसार, ‘मैं अटल हूं’ फिल्म में मुख्य किरदार निभाने वाले फिल्म अभिनेता पंकज त्रिपाठी के बहनोई राकेश तिवारी की मौत बीते शनिवार की शाम करीब चार बजे धनबाद जिले के निरसा चौक के समीप एनएचटू पर सड़क दुर्घटना में हो गई।

पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने यह भी बताया कि त्रिपाठी की बहन सविता तिवारी इस हादसे में घायल हुई हैं। हादसा शाम करीब साढ़े चार बजे दिल्ली-कोलकाता राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-2 पर निरसा बाजार में तब हुआ जब तिवारी दंपती की कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई । उन्होंने बताया कि दंपती बिहार के गोपालगंज जिले से पश्चिम बंगाल जा रहा था।

इस हादसे के बाद राकेश तिवारी को धनबाद के शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एसएनएमएमसीएच) ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसएनएमएमसीएच में आपात चिकित्सा के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार गिनदौरिया ने बताया कि त्रिपाठी की बहन के पैर में फ्रैक्चर आया है और वह खतरे से बाहर हैं।

ऐसे हुआ हादसा
दरअसल पंकज त्रिपाठी के बहनोई राजेश तिवारी पत्नी सविता तिवारी के साथ कार संख्या डब्ल्यूबी 44 डी-2899 से बिहार के गोपालगंज से चितरंजन जा रहे थे। वे चितरंजन रेल कारखाना में काम करते थे। वहीं निरसा चौक पर एक आटो को बचाने के दौरान उन्होंने नियंत्रण खो दिया और उनकी कार तीन फीट ऊंचे डिवाइडर पर चढ़ गई। कार काफी तेज रफ्तार में थी।इस दुर्घटना में कार चला रहे राकेश तिवारी व उनकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए और हादसे में राजेश को सिर पर गंभीर चोट लगी थी। सूचना पाकर पहुंची निरसा थाने की पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए एंबुलेस से धनबाद एसएनएमएमसीएच भेज दिया। जहां राकेश तिवारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं अभिनेता पंकज त्रिपाठी की जख्मी बहन सविता तिवारी को बेहतर इलाज के लिए कोलकाता ले जाने की तैयारी की जा रही है।



[ad_2]

Source link

Exit mobile version