[ad_1]
मुंबई: हिंदी सिनेमा के सुप्रसिद्ध अभिनेता आमिर खान (Aamir Khan) का भारतीय मनोरंजन जगत में बड़ा योगदान है। बीते 40 वर्षों से फिल्म जगत में सक्रिय अभिनेता ने कई सारी फिल्मों के साथ दर्शकों का मनोरंजन किया है। अभिनेता अपना 59वां जन्मदिन (Birthday) मना रहे हैं। बेहद कम लोग ये जानते होंगे कि आमिर ने कभी भी एक्टर बनने का सपना नहीं देखा था और इसे महज एक किस्मत का फैसला कहा जा सकता है। खुद आमिर खान ने बताया कि मजाक में लिए फैसले ने आमिर खान के करियर को संवारा और बतौर कलाकार उनकी पहचान बनी।
नहीं बनना चाहते थे एक्टर
फिल्म इंडस्ट्री में तमाम तरह की शोहरत और बुलंदी हासिल करने वाले अभिनेता ने अपने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था वें कभी भी एक्टर नहीं बनना चाहते थे। आमिर ने कहा था, ‘एक बच्चे के रूप में, मैं शर्मीला, चिड़चिड़ा, नासमझ और अजीब था। अभिनय मेरे विचारों से बहुत दूर था, मेरे फिल्मी कनेक्शन ने मुझे और अधिक निराश कर दिया। मेरे पिता (ताहिर हुसैन) एक निर्माता होने के नाते निर्देशकों और कलाकारों को भुगतान करते थे। फिर भी उन्हें नियमित रूप से उनका पीछा करना पड़ता था, क्योंकि मानों वें उनकी फिल्में पूरी करने से पहले उनके साथ म्यूजिकल चेयर खेल रहे हो। इस तरह की परिस्थितियों को देखकर मैंने कसम खाई कि मैं कभी निर्माता नहीं बनूंगा या फिल्मों से कोई लेना-देना नहीं रखूंगा।’
यह भी पढ़ें
एक्टिंग महज एक इत्तेफाक
इस फैसले के बावजूद अभिनेता ने हिंदी फिल्म जगत में न सिर्फ कदम रखा बल्कि सफलता भी पाई। अभिनेता ने बताया कि इसे महज एक इत्तेफाक कहा जा सकता है। अपने पहले प्रोजेक्ट को याद करते हुए वें बताते हैं कि आदित्य भट्टाचार्य ने उन्हें एक शॉर्ट फिल्म का प्रस्ताव दिया था और उन्होंने केवल मजे के लिए उन्हें हां कह दिया। इसके बाद उस फिल्म पर काम करने के अनुभव को उन्होंने खूब एन्जॉय किया और वहीं से उन्हें इस क्षेत्र में कदम रखने का चस्का लगा।
सेट पर मनाएंगे जन्मदिन
बता दें कि आमिर खान के लिए इस वर्ष वर्किंग बर्थडे होगा। यानी वें आज अपना जन्मदिन अपनी आगामी फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ के सेट पर मनाएंगे। हाल ही में उन्होंने अपनी इस फिल्म की घोषणा की थी और बताया था कि ‘तारे जमीन पर’ के तर्ज पर बन रही इस फिल्म में एक नया सामाजिक संदेश होगा जो दर्शकों के दिलों को छुएगा। अभिनेता ने हाल ही में बतौर निर्माता अपनी फिल्म ‘लापता लेडीज’ रिलीज की जिसे दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है। खासा बात ये भी है कि इस फिल्म को उनकी पत्नी किरण राव ने डायरेक्ट किया था।
[ad_2]
Source link