A star is about to explode 3000 light years away from Earth may explode sometime by September


एक तारे में विस्‍फोट होने वाला है! अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) के अनुसार, विस्‍फोट की वजह से आकाश में चमक नजर आएगी। अभी से सितंबर महीने तक कभी भी तारे में विस्‍फोट हो सकता है। जिस जगह विस्‍फोट होगा, वह पृथ्‍वी से 3 हजार प्रकाश वर्ष दूर है। नासा का यह भी कहना है कि इस तरह का इवेंट वर्षों में एक बार होता है और शौकिया खगोलविदों को अंतरिक्ष के खास नजारे को कैप्‍चर करने का मौका देगा। 

एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, नोवा (Nova) नाम के स्‍टार सिस्‍टम में विस्‍फोट होगा। यह इतना बड़ा हो सकता है कि शायद इसे नग्‍न आंखों से भी देखा जा सके। नोवा हमारे ब्रह्मांड में कोरोना बोरेलिस (Corona Borealis) तारामंडल में है। 

इस संभावित विस्‍फोट के बारे में नासा के मीटरॉयड एनवायरनमेंट ऑफ‍िस (MEO) के प्रमुख बिल कुक ने फॉक्‍स न्‍यूज से बात की। उन्‍होंने कहा कि हम इसकी टाइमिंग के बारे में उतना नहीं जानते, जितना हमें ग्रहण के बारे में पता होता है। उन्‍होंने कहा कि यह जब भी होगा, ऐसा होगा, जिसे आप याद रखेंगे। 

जिस तारे में विस्‍फोट होने वाला है, वह एक बाइनरी सिस्‍टम में बंधा है। ऐसे सिस्‍टम में एक बड़ा तारा होता है और एक सफेद बौना तारा। मौजूदा मामले में बड़ा तारा अपने मटीरियल को सफेद बौने तारे के तल पर डंप कर रहा है, क्‍योंकि दोनों एक-दूसरे के बहुत नजदीक चक्‍कर लगा रहे हैं। 

मटीरियल डंप होने से बौने तारे के तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा होने पर उसमें थर्मोन्यूक्लियर विस्फोट शुरू हो जाएगा। आखिरकार वह उस सारे मटीरियल को अंतरिक्ष में उड़ा देगा और बहुत अधिक चमकीला हो जाएगा, पहले की तुलना में सैकड़ों गुना चमकीला। वैज्ञानिकों को लगता है कि विस्‍फोट के वक्‍त आकाश में होने वाले बदलाव शायद नग्‍न आंखों से भी नजर आएं। 

खास यह है कि नोवा तारा सिस्‍टम अपने मटीरियल को एक बार में नहीं उड़ाता, वह ऐसा हर 79 साल में करता है। 

 



Source link

Exit mobile version