[ad_1]
क्योलडिय़ा में बाढ़ का दंश, फसल की बर्बादी के बाद अमीरनगर के लोगों को घरौंदा बचाने की ङ्क्षचता सताने लगी है. विकराल रूप धारण कर चुकी देवहा नदी गांव से 10 मीटर दूरी पर बह रही है. थोड़ा और कटान हुआ तो नदी के गांव में पहुंचने में देर नहीं लगेगी. ग्रामीणों की परेशानी को गंभीरता से लेते हुए ङ्क्षसचाई विभाग ने देवहा किनारे 700 मीटर की पिङ्क्षचग बनाने का निर्णय लिया है. इसके लिए ड्रोन से दो बार सर्वे भी कराया गया है. वहीं अब विभाग बजट के लिए शासन को प्रस्ताव भेजेगा. सब कुछ ठीक रहा तो ग्रामीणों की समस्या का जल्द समाधान होगा.
[ad_2]
Source link
देवहा किनारे 700 मीटर की बनेगी पिचिंग
