12 Years Old Child Injured Due To Mobile Phone Explosion in Hand While Playing Game In Charging

[ad_1]

चार्जिंग के दौरान मोबाइल फोन को इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी जाती है। लेकिन कई बार इस तरह की लापरवाही बड़ा हादसा बन सकती है। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश से सामने आया है जहां पर 12 साल के बच्चे के हाथ में गेम खेलने के दौरान मोबाइल फोन बम की तरह फट गया। बच्चे को हाथ में गंभीर चोट आने की खबर है। इसके अलावा घर के दूसरे बच्चे के भी घायल होने की खबर है जो कि उसी का भाई बताया जा रहा है। 

मोबाइल में ब्लास्ट की यह दर्दनाक घटना मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा से सामने आई है। यहां के कलकोटि देवरी गांव में उस वक्त चीख-पुकार मच गई जब एक 12 साल के बच्चे के हाथ में मोबाइल फोन ब्लास्ट हो गया। एनबीटी की रिपोर्ट के अनुसार, उस वक्त फोन चार्जिंग पर लगा था। मोबाइल हाथ में ब्लास्ट होने से बच्चे के हाथ में गंभीर चोट आई है। उसके हाथ के पंजे और जांघ में चोट आने की खबर है। 

दुर्घटना के बाद बच्चे को पास के अस्पताल में ले जाया गया जहां उसकी हालत देख डॉक्टर्स ने उसका इलाज किया। परिजनों ने बताया कि मोबाइल चार्जिंग में लगा था और चार्जिंग से निकल नहीं पा रहा था। शायद चार्जिंग में फंसने की वजह से मोबाइल में इस तरह का हादसा हुआ। बच्चे के साथ एक अन्य बच्चे को भी चोट आने की खबर है, लेकिन अधिक गंभीर चोट न होने की वजह से उसे प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया। 

मोबाइल ब्लास्ट के कारण बच्चों के साथ हुई यह कोई पहली दुर्घटना नहीं है। पिछले साल केरल में आठ साल की एक बच्ची की मोबाइल फोन फटने से मौत हो गई थी। रिपोर्ट के अनुसार, बीते साल केरल के थिरुविल्वमाला में मोबाइल फोन में ब्लास्ट होने से एक आठ वर्ष की बच्ची की मौत हो गई है। बच्ची रात में फोन का इस्तेमाल कर रही थी, तो मोबाइल फोन में अचानक विस्फोट हो गया। मोबाइल फोन कथित तौर पर बच्ची के चेहरे के करीब था। बच्ची की उम्र आठ वर्ष थी और वह तीसरी कक्षा की छात्रा थी।
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

[ad_2]

Source link

Exit mobile version