1.32 Lakhs Were Stolen From The Account Of Municipal Corporation Revenue Inspector


By: Inextlive | Updated Date: Thu, 26 Sep 2024 23:53:17 (IST)

नगर निगम के राजस्व निरीक्षक विवेक कुमार वर्मा के दो खातों से साइबर ठगों ने 1.32 लाख रुपये ठग लिए. उन्होंने मामले में कोतवाली में आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई है.

बरेली (ब्यूरो)। नगर निगम के राजस्व निरीक्षक विवेक कुमार वर्मा के दो खातों से साइबर ठगों ने 1.32 लाख रुपये ठग लिए। उन्होंने मामले में कोतवाली में आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी लिखाई है।

राजस्व निरीक्षक विवेक कुमार वर्मा ने पुलिस को बताया कि सेंट्रल बैंक आफ इंडिया की सीता किरन होटल सिविल लाइंस शाखा में उनका खाता है। आरोप है कि आठ सितंबर को उनके पास संदेश आया कि उनके इस खाते से 94 हजार रुपये निकाल लिए गए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि यह रुपया उनकी बिना सहमति व पूर्व सूचना के निकाला गया। इसके बाद उन्होंने 24 घंटे से पहले ही इसकी शिकायती नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर कर दी।

निकाले 38 हजार

इसके कुछ ही देर बाद उनकी शाहजहांपुर की बैंक आफ बड़ौदा की चौक सब्जी मंडी शाखा से भी 38 हजार रुपये निकाल लिए गए। यह देख वह चौंके इसकी भी उन्होंने नेशनल साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। कुछ ही देर में उनके दो खातों से 1.32 लाख रुपये साइबर ठगों ने उड़ा दिए। उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों रुपये यूपीआइ एप के माध्यम से निकाले गए हैं। इसकी शिकायत उन्होंने कोतवाली पुलिस से भी की है। उनके शिकायती पत्र के आधार पर कोतवाली पुलिस ने मामले में प्राथमिकी पंजीकृत कर ली है।



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version