बरेली : उमराह एजेंसी की कुंडली खंगालने में जुटीं खुफिया टीम्स



मक्का में 25 भारतीय को फंसवाने वाली उमराह एजेंसी की कुंडली खंगालने में खुफिया टीमें जुट गई हैं. अफसरों के संज्ञान लेने के बाद बारादरी पुलिस भी इस मामले की जांच पड़ताल कर रही हैं. वहीं दूसरी ओर कोलकाता के ट्रैवल एजेंसी के संचालक ने पुलिस को व्हाट््सअप के माध्यम जरिए धोखाधड़ी करने वाली उमराह ट्रेवल एजेंसी के खिलाफ तहरीर दी है, जिस पर जल्द ही एफआईआर दर्ज करने का आश्वासन दिया गया है.



Source link

Exit mobile version