मां की चुनरी, नानी का हार पहनकर शादी से पहले कृति खरबंदा ने किया बचपन का सपना पूरा, अब दिखाई तस्वीरें


kriti kharbanda chuda ceremony- India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
कृति खरबंदा की चूड़ा सेरेमनी।

बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड शादी में से एक पुलकित सम्राट और कृति खरबंदा की शादी थी। दोनों से अक्सर सवाल किया जाता था कि वो शादी कब कर रहे हैं? फैंस के इन सवालों का जवाब दोनों ने सात फेरे लेकर दे दिया है। दोनों ने शानदार तरीके से शादी की। इसकी तस्वीरें भी उन्होंने दुनिया को दिखाई। शादी की अलग-अलग रस्मों की तस्वीरें भी कपल अपने फैंस को दिखा रहा है। सालों तक डेट करने के बाद आखिर दोनों पति-पत्नी बन गए हैं। हाल में ही अब कृति खरबंदा ने अपनी चूड़ा और कलीरा सेरेमनी की तस्वीरें दिखाई हैं। 

कृति ने पूरा किया बचपन का सपना

इन तस्वीरों में वो पैरेट ग्रीन कलर की साड़ी पहने नजर आ रही हैं। उन्होंने मिनिमल मेकअप और ज्वेलरी लुक रखा है। एक्ट्रेस ने गले में गोल्ड नेकलेस और सिर पर लाल चुनरी कैरी की है। एक्ट्रेस ने अपने इस लुक बारीकियों के बारे में भी बताया है। अपने इस लुक को और भी अधिक खूबसूरत बनाने के लिए उन्होंने मम्मी और नानी की खास चीजों के अपने आउटफिट के साथ पेयर किया। एक्ट्रेस ने बताया कि ऐसा करना उनके बचपन का सपना था, जिसे उन्होंने अब पूरा कर लिया है। वैसे हर फंक्शन में कृति और पुलकित साथ नजर आए, लेकिन चूड़ा में उनके मौजूद न रहने की वजह भी एक्ट्रेस ने साझा की है।

मां की चुनरी और नानी के हार में गजब लगीं कृति

शादी से ठीक पहले हुई चूड़ा और कलीरा सेरेमनी की तस्वीरें पोस्ट करते हुए कृति खरबंदा प्यारा सा कैप्शन लिखा है। इस कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘नानी मां का हार और मां की शादी का दुपट्टा, बॉयफ्रेंड या प्रपोजल होने से पहले ही मुझे यकीन था कि मैं चूड़ा समारोह के दौरान दो चीजें पहनूंगी। बचपन का सपना था। वह एक जादुई सुबह थी। भावनाओं में बहकर मेरा दिल तेजी से धड़क रहा था क्योंकि पुलकित और मुझे फेरे से पहले एक-दूसरे से मिलने या देखने की अनुमति नहीं थी। हालांकि हमने चीजें अपने तरीके से कीं, कुछ चीजें अभी भी पुरानी शैली की थीं। काश वह भी इस पल का हिस्सा होता, लेकिन जब उसने पहली बार ये तस्वीरें देखीं तो मुझे उसके चेहरे का भाव बहुत पसंद आया और मैं अभिभूत हो गई।’ 

यहां देखें तस्वीरें

चूड़े का रंग भी है कृति के लिए खास

एक्ट्रेस ने खास तौर पर लाल चूड़ा चुना और कलीरे चुनने में भी खास बातों का ध्यान अपनी पसंद के अनुसार रखा। इसके बारे में बताते हुए उन्होंने कहा, ‘लाल चूड़ा और पारंपरिक कलीरे पर भी समझौता नहीं किया जा सकता था। जिन लोगों ने मुझे समझाने की कोशिश की, वो ज्यादातर गलत ही थे, लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि मैं जो करना चाहती थी उस पर कायम रही और पीछे मुड़कर नहीं देखा।’

Latest Bollywood News





Source link

Exit mobile version