Zepto में एक और इस्तीफा, कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट जितेंद्र बग्गा ने छोड़ी कंपनी – zepto vp jitendra bagga quits in second high level departure



जेप्टो (Zepto) के वाइस प्रेसिडेंट जितेंद्र बग्गा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को यह जानकारी दी है। वह इस क्विक कॉमर्स कंपनी में 9 महीने तक रहे। बग्गा मदर हब्स (MH) और लाइन हॉल (LH) प्रोजेक्ट्स की अगुवाई कर रहे थे जो वेयरहाउसिंग डिविजन का हिस्सा है। वेयरहाउसिंग मदर हब्स और लाइन हॉल जेप्टो के प्रमुख फंक्शंस हैं। इसकी अहम वजह यह है कि कंपनी बड़े पैमाने पर विस्तार की तैयारी में है।

इस साल के शुरू में फर्म के पास 300 डार्क स्टोर्स थे, लेकिन अब यह संख्या बढ़कर 750 हो गई है। जेप्टो का इरादा स्विगी इंस्टामार्ट (Swiggy Instamart), ब्लिनकिट (Blinkit), फ्लिपकार्ट मिनट्स (Flipkart Minutes) और टाटा बिगबास्केट (Tata BigBasket) जैसी प्रतिस्पर्धी कंपनियों से आगे निकलने का है।

बग्गा ने अप्रैल में जेप्टो ज्वाइन किया था। जेप्टो ज्वाइन करने से पहले बग्गा ने रेमंड लिमिटेड (Raymond Limited) में 3 साल तक काम किया था। इसके अलावा, उन्होंने रिलायंस रिटेल में भी 24 साल तक काम किया थआ। 27 वर्षों के अपने करियर में उन्होंने सप्लाई चेन और अन्य संबंधित क्षेत्रों में भी काम किया है।

हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि जेप्टो में बग्गा की जगह कौन लेगा। बहरहाल, यह अनुमान है कि कंपनी के अंदर का ही कोई उम्मीदवार बग्गा की जगह ले सकता है। सूत्रों ने मनीकंट्रोल को बताया कि जेप्टो फिलहाल बाहर से हायरिंग को लेकर सुस्त नजर आ रही है। इस सिलसिले में जेप्टो की तरफ से भेजी गई ईमेल का कोई जवाब नहीं मिला।



Source link

Exit mobile version