The Entrance Gate Of Nathnagar Will Give The Message Of Changing City, Development Will Get Wings


By: Inextlive | Updated Date: Wed, 01 Jan 2025 17:06:26 (IST)

नाथनगरी बरेली… एक बार फिर से सूरज की नई किरण के साथ शहर विकास के पथ पर आगे बढऩे को तैयार है. अद्भुत, अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक महत्वों से परिपूर्ण बरेली को विकसित एवं व्यवस्थागत ढांचा बनाने के दिशा में यह वर्ष असीम अवसर लेकर आ रहा. नए आवासीय योजना से शहर के विस्तारीकरण व अन्य परियोजनाओं से शहर की सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी. इससे आगामी दिनों में बरेली भी अन्य दूसरे हाईटेक शहरों के श्रेणी में अग्रणी दिखता नजर आएगा.

बरेली (ब्यूरो)। नाथनगरी बरेली एक बार फिर से सूरज की नई किरण के साथ शहर विकास के पथ पर आगे बढऩे को तैयार है। अद्भुत, अविस्मरणीय एवं ऐतिहासिक महत्वों से परिपूर्ण बरेली को विकसित एवं व्यवस्थागत ढांचा बनाने के दिशा में यह वर्ष असीम अवसर लेकर आ रहा। नए आवासीय योजना से शहर के विस्तारीकरण व अन्य परियोजनाओं से शहर की सुविधाओं में भी बढ़ोतरी होगी। इससे आगामी दिनों में बरेली भी अन्य दूसरे हाईटेक शहरों के श्रेणी में अग्रणी दिखता नजर आएगा। जिले मुख्यालय को जोडऩे वाले अलग-अलग मार्गों पर बनकर तैयार भव्य प्रवेश द्वार बरेली के भौगोलिक, आर्थिक, सामाजिक और सांस्कृतिक और धार्मिक पर्यटन एवं परिवेश में आ रहे बदलाव से अवगत कराते दिखेंगे। प्रस्तुत है नववर्ष में नाथनगरी बरेली को बदलाव और सुविधाओं के पथ पर ले जानी वाली कुछ प्रमुख एंव महत्वपूर्ण परियोजनाओं की रिपोर्ट।

पर्यटन का केंद्र रामायण वाटिका

बरेली विकास प्राधिकरण की ओर से नववर्ष में नाथ धाम टाउनशिप और झु़मका पर प्रस्तावित एमएसएमई टाउनशिप को धरातल पर दावा किया जा रहा है। साथ ही ग्रेटर बरेली में आवंटन प्रक्रिया पूर्ण कर लिया जाएगा। बीडीए उपाध्यक्ष मनिकंडन ए। के अनुसार नववर्ष में रामायण वाटिका बनकर पूर्ण हो जाएगा। जो मंडल के प्रमुख पर्यटन केंद्रों में एक होगा। साथ ही बीडीए कार्यालय को भी नए आफिस में शिफ्ट कर दिया जाएगा। ग्रेटर बरेली में निर्माणाधीन स्पोट््र्स कांप्लेक्स और कन्वेंशन सेंटर भी आमजन को सौंप दिया जाएगा। सेंट्रल पार्क का निर्माण भी पूर्ण करने का दावा किया। साथ ही मेट्रो के लिए डीपीआर का काम भी एक माह में पूर्ण कर लिया जाएगा। उपाध्यक्ष के अनुसार नाथ कारिडोर का माडल रुट भी इसी वर्ष बनकर पूर्ण होगा। साथ ही इस वर्ष फ्लावर शो भी करने की बात कही। कहा कि, नाथ कारिडोर के तहत मंदिरों का जीर्णोंद्धार भी शुरू कर दिया जाएगा।

200 से अधिक सड़कों को होगा विकास

महापौर डा। उमेश गौतम के अनुसार शहर में नववर्ष में 200 से अधिक नई छोटी-बड़ी सड़कें बनाई जाएंगी। इससे लंबे समय से आवागमन की हो ही दिक्कत दूर होगी। साथ ही संजय कम्युनिटी हाल के स्थान पर नया व्यवसायिक कांप्लेक्स व कनंवेंशन सेंटर भी बनाने का दावा किया। इसके साथ ही कई स्मार्ट सिटी के तहत बनकर तैयार फूड कोर्ट, स्काई वाक, अर्बन हाट व अन्य परियोजनाओं को भी आमजन को सौंपने की बात कही।

ङ्क्षरग रोड से बदल जाएगी शहर की यातायात व्यवस्था
स्मार्ट सिटी और बरेली विकास प्राधिकरण की ओर से शहर के प्रमुख प्रवेश मार्ग (शाहजहांपुर रोड, बदायूं रोड, बीसलपुर, रामपुर व शाहजहांपुर रोड) का चौड़ीकरण किया गया। नए वर्ष में राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) की ओर से झ़ु़मका से रजऊ परसपुर शाहजहांपुर को जोडऩे वाले 29.9 किमी। लंबे ङ्क्षरग रोड का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा। एनएचएआइ के पीडी प्रशांत दुबे के अनुसार आगामी वर्ष में परियोजना का 70 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा। अक्टूबर 2026 में आगवामन शुरू करा दिया जाएगा। वहीं, बदायूं रोड का भी चौड़ीकरण शुरू कर दिया जाएगा।

यूनानी मेडिकल कालेज और नई जिला जेल भी होगी शुरू
शहर के हजियापुर में यूनानी मेडिकल कालेज का भी शुभारंभ इसी वर्ष से होने का दावा किया जा रहा है। साथ ही कचहरी स्थित पुरानी जिला जेल को भी इसी वर्ष से शुरू करने की बात कही जा रही है। पीडब्ल्यूडी के मुख्य अभियंता अजय कुमार के अनुसार लोक निर्माण विभाग की ओर से कई और सड़कों के चौड़ीकरण का काम भी नववर्ष में किया जाएगा।



Source link

Exit mobile version