Xiaomi ने चीन के मैसेजिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि Civi 4 Pro को 21 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसे चार कलर्स में उपलब्ध कराने की जानकारी दी है। एक अन्य पोस्ट में कंपनी ने बताया है कि इस स्मार्टफोन में Xiaomi 14 Ultra के समान लेदर होगा। इसके अलावा इसका कर्व्ड डिस्ले Xiaomi 14 Pro के जैसा होगा। इसे एक मैटेलिक मिडल फ्रेम के साथ भी लाया जाएगा। इसमें प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का हाल ही में लॉन्च किया गया Snapdragon 8s Gen 3 SoC होगा। पिछले महीने शाओमी ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xiaomi 14 Ultra को लॉन्च किया था। इसमें 6.73 इंच OLED TCL C8 डिस्प्ले दिया गया है। चीन में लॉन्च किए गए इस स्मार्टफोन में प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 8 Gen 3 के साथ 3x लिक्विड कूलिंग चैंबर है।
इस स्मार्टफोन का भार लगभग 179.3 ग्राम और मोटाई 7.45 mm की होगी। शाओमी का फोल्डेबल स्मार्टफोन Mix Fold 4 भी जल्द लॉन्च किया जा सकता है। यह पिछले वर्ष पेश किए गए Mix Fold 3 की जगह लेगा। इस स्मार्टफोन के बारे में कुछ ऑनलाइन लीक से जानकारी मिली है। हालांकि, कंपनी ने इसे लेकर कोई पुष्टि नहीं की है।
हाल ही में टिप्सटर डिजिटल चैट स्टेशन ने Weibo पर एक पोस्ट में बताया था कि Xiaomi Mix Fold 4 में प्रोसेसर के तौर पर क्वालकॉम का Snapdragon 8 gen 3 SoC दिया जा सकता है। इसमें 16 GB तक RAM और 1 TB तक स्टोरेज होने की संभावना है। इस स्मार्टफोन में कस्टम x-एक्सिस लीनियर मोटर और इनर डिस्प्ले पर कम क्रीज हो सकती है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और नया पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है। Xiaomi Mix Fold 4 की 5,000 mAh की बैटरी 100 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट कर सकती है। इसका भार 220 ग्राम से 240 ग्राम के बीच हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Demand, Sensor, Processor, Market, Specifications, Launch, Xiaomi, China, Battery, Prices