Bareilly डॉक्टर पर यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज

बरेली में एक महिला मरीज ने 34 वर्षीय डॉक्टर पर यौन उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसके साथ अशोभनीय व्यवहार किया, जिससे वह मानसिक रूप से आहत हुई। #DoctorAccusedBareillyOnline#SexualHarassmentBareillyOnline#PatientComplaintBareillyOnline पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने डॉक्टर के खिलाफ सांविधानिक धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। #FIRRegisteredBareillyOnline#PoliceInvestigationBareillyOnline#LegalActionBareillyOnline महिला ने आरोप लगाया कि डॉक्टर ने एकांत में ले जाकर जांच के बहाने अनुचित स्पर्श किया और विरोध करने पर उसे धमकाया गया। घटना के बाद पीड़िता ने परिजनों को सूचित किया और थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। #VictimStatementBareillyOnline#InappropriateTouchBareillyOnline#MedicalMisconductBareillyOnline पुलिस का कहना है कि संबंधित डॉक्टर से पूछताछ की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों की जांच की जा रही है। साथ ही, पीड़िता को महिला सुरक्षा प्रकोष्ठ द्वारा सहायता प्रदान की जा रही है। #CCTVInvestigationBareillyOnline#EvidenceCollectionBareillyOnline#WomenSafetyBareillyOnline चिकित्सा विभाग ने फिलहाल आरोपी डॉक्टर को प्रारंभिक जांच के आधार पर ड्यूटी से हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और एक आंतरिक समिति भी गठित की गई है। #HealthDeptActionBareillyOnline#DoctorSuspensionBareillyOnline#InternalInquiryBareillyOnline महिला संगठनों ने इस मामले को लेकर चिंता जताई है और मांग की है कि चिकित्सा संस्थानों में महिला मरीजों की सुरक्षा को प्राथमिकता दी जाए। #WomenRightsBareillyOnline#PatientProtectionBareillyOnline#HospitalSafetyBareillyOnline

Exit mobile version