Sawan 2024: पहली बार कर रहे सावन सोमवार का व्रत, तो खानपान पर रखें विशेष ध्‍यान… देखिए लिस्ट क्‍या खाएं और क्‍या न खाएं


इस बार सावन माह 29 दिनों का होगा। यह माह 22 जुलाई से शुरू होने जा रहा है, जो 19 अगस्त तक चलेगा। खास बात यह है कि यह माह सोमवार से शुरू होकर सोमवार पर ही खत्म हो रहा है। सावन सोमवार पर व्रत रखने का भी विधान है। मान्‍यता है कि इससे भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।

By Bharat Mandhanya

Publish Date: Sat, 20 Jul 2024 09:52:26 AM (IST)

Updated Date: Sat, 20 Jul 2024 11:02:02 AM (IST)

सावन माह में भगवान शिव का होता है विशेष पूजन।

HighLights

  1. सर्वार्थ सिद्धी योग में होगी सावन माह की शुरुआत
  2. व्रत के दौरान मौसमी फलों का कर सकते हैं सेवन
  3. सावन के दौरान तामसिक भोजन के सेवन से रहें दूर

Sawan 2024 धर्म डेस्क, नई दिल्ली। सावन माह की शुरुआत में दो ही दिन शेष हैं। खास बात यह है कि यह माह सोमवार से ही शुरू होने जा रहा है। इस बार सावन में पांच सोमवार होंगे। इस दौरान भगवान शिव के निमित्त व्रत रखना शुभ माना गया है। मान्‍यता है कि व्रत रखने से भोलेनाथ जल्दी प्रसन्न होते हैं और उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है।

व्रत के दौरान इन वस्‍तुओं कर सकते हैं सेवन

  • व्रत के दौरान शाम के समय व्रती फलाहार कर सकते हैं। इस दौरान मौसमी फलों का सेवन बेहतर माना गया है। इस दौरान केले और सेब का सेवन कर सकते हैं।
  • मौसमी फल पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं, ऐसे में व्रत के दौरान भूखे रहने पर भी आपको कमजोरी महसूस नहीं होती और स्‍वास्‍थ्‍य से जुड़ी समस्‍याएं दूर रती है।
  • व्रत के दौरान आप कच्चा नारियल, दूध, दही, छाछ और लस्सी का भी सेवन कर सकते हैं। साबूदाने की खिचड़ी और खीर के साथ आप उपवास खोल सकते हैं।
  • व्रती काे ध्यान रखना चाहिए कि फलाहार में सादे अथवा काला नमक का उपयोग बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए। व्रत के लिहाज से सेंधा नमक सही माना गया है।

इस बात का ध्यान रखें कि व्रत के खाने में सेंधा नमक का ही इस्तेमाल करना चाहिए। इसके अलावा आप उबले हुए आलू, आलू की टिक्की या हलवा बनाकर भी सेवन किया जाता है।

naidunia_image

इनका सेवन न करें

सावन व्रत के दौरान मसालेदार और बेसन से बने व्यंजन का सेवन नहीं करना चाहिए। इस दौरान बैंगन और हरी सब्जियां जैसे पत्ता गोभी, पालक, फूल गोभी के सेवन से भी बचना चाहिए।

व्रत के अलावा सावन माह के अन्य दिनों में तामसिक भोजन जैसे मांस-मदिरा के सेवन से भी दूरी बनानी चाहिए।

डिसक्लेमर

‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’



Source link

Exit mobile version