उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू कर दी थी और 8 मई से ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस शुरू हो चुकी है।
By Sandeep Chourey
Publish Date: Thu, 09 May 2024 12:11:06 PM (IST)
Updated Date: Fri, 10 May 2024 05:34:43 AM (IST)
HighLights
- उत्तराखंड में चार धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ की यात्रा अक्षय तृतीया तिथि पर 10 मई को शुरू होगी।
- उत्तराखंड के चार धाम हिंदुओं के पवित्र स्थलों में शामिल हैं।
- 10 मई से गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट ही खुलेंगे।
धर्म डेस्क, इंदौर। हिंदू धर्म में चार धाम यात्रा का विशेष महत्व है और हर साल की तरह इस साल भी इसको लेकर विशेष उत्साह का माहौल है। उत्तराखंड में चार धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ की यात्रा अक्षय तृतीया तिथि पर 10 मई को शुरू होगी। उत्तराखंड के चार धाम हिंदुओं के पवित्र स्थलों में से हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, 10 मई से गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट ही खुलेंगे, वहीं बद्रीनाथ धाम में भक्त 12 मई से दर्शन कर सकेंगे। आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू कर दी थी और 8 मई से ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस शुरू हो चुकी है।
जानें किस समय खुलेंगे चार धामों के कपाट
डिसक्लेमर
‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’