Char Dham Yatra 2024: चार धाम यात्रा की शुरुआत आज से, जानें किस शुभ मुहूर्त में खुलेंगे मंदिरों के कपाट

[ad_1]

उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू कर दी थी और 8 मई से ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस शुरू हो चुकी है।

By Sandeep Chourey

Publish Date: Thu, 09 May 2024 12:11:06 PM (IST)

Updated Date: Fri, 10 May 2024 05:34:43 AM (IST)

बद्रीनाथ धाम में भक्त 12 मई से दर्शन कर सकेंगे।

HighLights

  1. उत्तराखंड में चार धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ की यात्रा अक्षय तृतीया तिथि पर 10 मई को शुरू होगी।
  2. उत्तराखंड के चार धाम हिंदुओं के पवित्र स्थलों में शामिल हैं।
  3. 10 मई से गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट ही खुलेंगे।

धर्म डेस्क, इंदौर। हिंदू धर्म में चार धाम यात्रा का विशेष महत्व है और हर साल की तरह इस साल भी इसको लेकर विशेष उत्साह का माहौल है। उत्तराखंड में चार धाम गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ, केदारनाथ की यात्रा अक्षय तृतीया तिथि पर 10 मई को शुरू होगी। उत्तराखंड के चार धाम हिंदुओं के पवित्र स्थलों में से हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, 10 मई से गंगोत्री, यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट ही खुलेंगे, वहीं बद्रीनाथ धाम में भक्त 12 मई से दर्शन कर सकेंगे। आपको बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने चार धाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 अप्रैल से शुरू कर दी थी और 8 मई से ऑफ लाइन रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस शुरू हो चुकी है।

naidunia_image

जानें किस समय खुलेंगे चार धामों के कपाट

  • केदारनाथ धाम : उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ धाम के कपाट 10 मई को अक्षय तृतीया के अवसर पर प्रातः: 7 बजे खुल जाएंगे। गौरतलब है कि केदारनाथ धाम भी सभी 12 ज्योतिर्लिंगों में शामिल हैं। केदारनाथ धाम को 12 ज्योतिर्लिंगों में से 11वें ज्योतिर्लिंग माना जाता है।
  • यमुनोत्री धाम: यमुनोत्री धाम उत्तरकाशी जिले में स्थित है। अक्षय तृतीया तिथि पर 10 मई को यमुनोत्री धाम के कपाट सुबह 10ः29 बजे खुलेंगे। पौराणिक मान्यता है कि यह असित मुनि का निवास स्थान था। यमुनोत्री धाम में यमुना देवी की आराधना की जाती है।
  • गंगोत्री धाम: हिंदू धर्म में गंगा नदी को सबसे पवित्र नदी माना जाता है और इसका उद्गम स्थल गंगोत्री धाम है। गंगोत्री धाम में मंदिर का निर्माण 18वीं शताब्दी में गोरखा कमांडर अमर सिंह थापा ने करवाया था। गंगोत्री धाम के कपाट 10 मई को दोपहर 12ः25 बजे खुल जाएंगे।
  • बद्रीनाथ धाम : हिंदू धर्म में बद्रीनाथ धाम का विशेष महत्व है। चमोली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट 12 मई को सुबह 6 बजे खुलेंगे। यह धाम नर-नारायण पर्वत के बीच में मौजूद है। यहां भी हर साल भारी संख्या में भक्त पहुंचते हैं।
  • डिसक्लेमर

    ‘इस लेख में दी गई जानकारी/सामग्री/गणना की प्रामाणिकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। सूचना के विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/धार्मिक मान्यताओं/धर्मग्रंथों से संकलित करके यह सूचना आप तक प्रेषित की गई हैं। हमारा उद्देश्य सिर्फ सूचना पहुंचाना है, पाठक या उपयोगकर्ता इसे सिर्फ सूचना समझकर ही लें। इसके अतिरिक्त इसके किसी भी तरह से उपयोग की जिम्मेदारी स्वयं उपयोगकर्ता या पाठक की ही होगी।’

    • ABOUT THE AUTHOR

      कई मीडिया संस्थानों में कार्य करने का करीब दो दशक का अनुभव। करियर की शुरुआत आकाशवाणी केंद्र खंडवा से हुई। महाराष्ट्र में फील्ड रिपोर्टिंग, भोपाल दूरदर्शन, ETV न्यूज़ सहित कुछ रीजनल न्यूज चैनल में काम करके इलेक्

    [ad_2]

    Source link

    Exit mobile version