Vivo Y28 4G with 6000mah battery 44W fast charge get FCC Certification launch soon specifications details


Vivo अपनी स्मार्टफोन की Y सीरीज में अफॉर्डेबल स्मार्टफोन पेश करती आई है। वीवो ने जनवरी में Vivo Y28 5G स्मार्टफोन लॉन्च किया था। अब कंपनी Vivo Y28 4G को लॉन्च करने की तैयारी में है। फोन को एक महत्वपूर्ण सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ है। इस लिस्टिंग में फोन का मॉडल नम्बर पता चलता है, साथ ही इसकी बैटरी कैपिसिटी भी यहां बता दी गई है। आइए जानते हैं Vivo Y28 4G के बारे में डिटेल्स। 

Vivo Y28 4G जल्द लॉन्च हो सकता है। फोन फेडरेल कम्युनिकेशन कमिशन (FCC) की वेबसाइट पर स्पॉट हुआ है। MSP की रिपोर्ट के अनुसार, FCC लिस्टिंग में फोन का मॉडल नम्बर V2352 मेंशन किया गया है। यहां पर पता चलता है कि फोन में बड़ी बैटरी कैपिसिटी होगी। फोन 6000mAh की बैटरी कैरी करने वाला है। जबकि रोचक रूप से इससे पहले लॉन्च हुए Vivo Y28 5G में 5,000mAh की बैटरी दी गई है। हालांकि 4जी वेरिएंट की मिनिमल बैटरी कैपिसिटी 5,870mAh बताई गई है। संभावित रूप से कंपनी इसे 6000mAh बैटरी वाले डिवाइस के रूप में ही पेश करेगी। बैटरी का मॉडल नम्बर BA45 बताया गया है। 

Vivo Y28 4G की बैटरी कैपिसिटी के साथ ही यहां पर इसकी फास्ट चार्जिंग क्षमता का पता भी लग जाता है। एफसीसी लिस्टिंग में यहां पर फोन के चार्जर का मॉडल नम्बर V4440L0A0-US दिखाई दिया है। जिससे पता चलता है कि फोन के साथ 44W फास्ट चार्जर मिलने वाला है। इतना ही नहीं, फोन का फर्मवेयर वर्जन PD2365F_EX_A_14.0.5.3.W30 है जिससे संकेत मिलता है कि यह फोन Android 14 OS के साथ आने वाला है। इसमें कनेक्टिविटी के लिए WiFi, Bluetooth, और LTE का सपोर्ट होगा। 

फोन के अन्य स्पेसिफिकेशंस यहां पर पता नहीं लगते हैं। हालांकि Vivo Y28 5G के स्पेसिफिकेशंस से कुछ अंदाजा लगाया जा सकता है। Vivo Y28 5G में 6.56 इंच का IPS LCD डिस्‍प्‍ले है। फोन में मीडियाटेक का डाइमेंसिटी 6020 प्रोसेसर है। इसके साथ 8 जीबी तक रैम दी गई है। रैम को 8 जीबी तक और एक्‍सटेंड किया जा सकता है। फोन में 128GB UFS 2.2 स्‍टोरेज है, जिसे SD कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है। फोन में 50MP का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। 2MP का सेकंडरी कैमरा भी फोन में है। फ्रंट में 8MP का सेल्‍फी कैमरा है। 5000mAh की बैटरी इस फोन में है, जो 15W फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। 



Source link

What’s your Reaction?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
Exit mobile version