आज #बरेली में विश्व हिंदू परिषद की स्थानीय इकाई द्वारा “परिचय वर्ग” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य नए सदस्यों को विहिप की विचारधारा, उद्देश्य और संगठनात्मक ढांचे से परिचित कराना था। #VHPBareilly #ParichayVarg #HinduOrganisation #BareillyNews
नए सदस्यों को दी गई संगठन की जानकारी कार्यक्रम में संगठन की कार्यशैली, सेवा कार्य, सामाजिक समर्पण और राष्ट्रहित में किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया गया। वक्ताओं ने विहिप की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि और वर्तमान गतिविधियों की भी जानकारी दी। #VHPMission #SangathanShakti #HinduUnity #VHPPrograms
पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने की भागीदारी परिचय वर्ग में विहिप के कई स्थानीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। उन्होंने संगठन के आगामी कार्यक्रमों और अभियान की रूपरेखा पर चर्चा की और कार्यकर्ताओं को सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। #VHPLeaders #HinduAwakening #SocialEngagement #BareillyUpdates #BareillyOnline