रक्षाबंधन के मद्देनज़र उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की बरेली डिपो ने यात्रियों की सहूलियत के लिए विशेष तैयारियां शुरू कर दी हैं। त्योहार के दौरान यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए विभाग ने अतिरिक्त बसें चलाने का निर्णय लिया है। #RakshaBandhan2025 #UPTransport #BareillyNews #FestivalSpecial
यात्रियों के लिए अतिरिक्त बसों का संचालन होगा बरेली डिपो द्वारा प्रमुख मार्गों पर विशेष बसें चलाई जाएंगी, जिससे त्योहार के दौरान यात्रा करना आसान और सुविधाजनक हो सके। जिन यात्रियों को अपने घर या रिश्तेदारों के पास जाना है, उन्हें इस पहल से बड़ी राहत मिलेगी। #ExtraBuses #FestivalTravel #BareillyDepot #PublicConvenience
दिल्ली, लखनऊ और प्रमुख रूटों पर बढ़ेगी सेवा खासतौर पर दिल्ली, लखनऊ, आगरा, कानपुर जैसे व्यस्त रूटों पर बसों की संख्या बढ़ाई जाएगी। विभाग ने ड्राइवर-कंडक्टर की अतिरिक्त टीम भी तैनात करने का निर्णय लिया है ताकि सेवा में कोई बाधा न आए। #UPRoadways #SpecialService #RakhiFestival #TransportUpdate #BareillyOnline