निरीक्षण में खुली पोल गांव जाए बिना भर दिया रजिस्टर आठ, दो दारोगाओं की जांच शुरू



बरेली अपने कार्य में लापरवाही, शिथिलता बरतना दो दारोगाओं को भारी पड़ गए. वार्षिक निरीक्षण की पूर्व सूचना पर भी उन्होंने रजिस्टर आठ को पूरा करने में गंभीरता नहीं दिखाई. कार्यालय में बैठकर ही लोगों से फोन पर बात की और रजिस्टर के सभी कालम भर दिए. निरीक्षण के दौरान जब एसएसपी अनुराग आर्य ने भौतिक सत्यापन की हकीकत परखी तो पोल खुल गई.



Source link

Exit mobile version