TCL C61B Price in India Starting Rs 32990 Launched Up to 65 Inch Size 4K QLED Google TV Specifications Features


TCL भारत में एक के बाद एक नए स्मार्ट टेलीविजन मॉडल्स लॉन्च कर रहा है। हाल में P-सीरीज, S-सीरीज और C-सीरीज के कुछ मॉडल्स को लॉन्च करने के बाद अब कंपनी ने भारत में अपनी नई C61B 4K QLED Google TV रेंज लॉन्च की है। रेंज में चार स्क्रीन साइज – 43-इंच, 50-इंच, 55-इंच और 65-इंच – शामिल हैं। सभी में HDR10+ सपोर्ट के साथ T-SCREEN Pro टेक्नोलॉजी मिलती है। इसमें बेहतर पिक्चर क्वालिटी के लिए AiPQ Pro प्रोसेसर दिया गया है। सीरीज के सभी स्क्रीन साइज वाले मॉडल्स DTS वर्चुअल सराउंड साउंड सपोर्टेड ONKYO 2.1 चैनल सबवूफर से लैस आते हैं। इनमें Google TV ओटीटी प्लेटफार्म, Google Meet और Google Kids जैसी Google सर्विस बिल्ट-इन मिलती हैं।

नई TCL C61B 4K QLED Google TV सीरीज चार स्क्रीन साइज के साथ भारत में लॉन्च हुई है। इसमें 43-इंच मॉडल की कीमत 32,990 रुपये, 50-इंच मॉडल की कीमत 37,990 रुपये, 55-इंच मॉडल की कीमत 45,990 रुपये और सबसे महंगे 65-इंच साइज की कीमत 72,990 रुपये है। सभी मॉडल्स Amazon इंडिया पर खरीदने के लिए उपलब्ध हैं।

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स की बात करें, तो TCL C61B सीरीज के सभी मॉडल्स 4K QLED Google TV हैं। C61B सीरीज में QLED Pro तकनीक मिलती है। AiPQ Pro प्रोसेसर, HDR10+ और T-SCREEN Pro टेक्नोलॉजी साथ मिलकर कंट्रास्ट को बढ़ाने और हेलो इफेक्ट के बिना व्यापक व्यूइंग एंगल देने का दावा करते हैं। इसमें 93% DCI-P3 कलर गैमट, 3840 x 2160 रिजॉल्यूशन और MEMC शामिल हैं। 43-इंच और 50-इंच मॉडल में 60Hz रिफ्रेश रेट है, जबकि 55-इंच और 65-इंच मॉडल 120Hz रिफ्रेश रेट ऑफर किया जा रहा है। 600 nits की ब्राइटनेस के साथ, सीरीज Dolby Vision और HLG को सपोर्ट करती है।

नई TCL TV सीरीज में DTS Virtual और Dolby Atmos के साथ ONKYO 2.1ch सबवूफर मिलता है। ऑडियो आउटपुट 43-इंच और 50-इंच मॉडल के लिए 30W और 55-इंच और 65-इंच मॉडल के लिए 35W है। C61B सीरीज के सभी मॉडल्स में कनेक्टिविटी ऑप्शन में ब्लूटूथ v5.0, वाई-फाई 5, तीन HDMI पोर्ट और एक यूएसबी पोर्ट शामिल हैं। 2GB रैम और 32GB स्टोरेज द्वारा सपोर्टेड AiPQ Pro प्रोसेसर, बेहतर परफॉर्मेंस और क्विक रेस्पॉन्स सुनिश्चित करता है। गेमर्स बेहतर गेमिंग विजुअल और परफॉर्मेंस के लिए 120Hz गेम एक्सेलेरेटर, गेम मास्टर और डॉल्बी विजन का फायदा उठा सकते हैं।

Google TV OS के साथ, यूजर्स के पास OTT प्लेटफॉर्म, Google सर्विस जैसे Google Meet और Google Kids व Google Watchlist का डायरेक्ट एक्सेस है। हैंड्स-फ्री वॉयस कंट्रोल और बिल्ट-इन गूगल असिस्टेंट भी इसमें शामिल है। इसके अलावा, सीरीज में TCL Home, वीडियो चैट, मिराकास्ट और क्विक सेटिंग्स जैसे स्मार्ट फीचर्स शामिल हैं।



Source link

Exit mobile version