Stock market at all-time high before the budget | बजट से पहले ऑल-टाइम हाई पर शेयर मार्केट: 74 हजार रुपए के करीब पहुंचा सोना, भारत की पहली कूपे SUV आज पेश करेगी टाटा


नई दिल्ली7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कल की बड़ी खबर शेयर मार्केट और सोने के दाम से जुड़ी रही। शेयर बाजार ने गुरुवार को लगातार दूसरे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 81,522 और निफ्टी ने 24,829 का स्तर छुआ। हालांकि, बाद में बाजार थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 626 अंक की तेजी के साथ 81,343 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं, सोने की कीमतों में तेजी देखने को मिली। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 640 रुपए चढ़कर 73,979 रुपए पर पहुंच गया। कल इसके दाम 73,339 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट, जिन पर रहेगी नजर…

  • शेयर बाजार में आज शुक्रवार (19 जुलाई) को तेजी देखने को मिल सकती है।
  • विप्रो, पेटीएम और पतंजलि के पहली तिमाही के नतीजे आएंगे।
  • सनस्टार लिमिटेड का IPO ओपन होगा।
  • टाटा कर्व SUV कूपे भारत में अनवील होगी।
  • पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।

अब कल की बड़ी खबरें पढ़ें…

1. सेंसेक्स 81,522 और निफ्टी ने 24,829 का ऑल-टाइम हाई बनाया : IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.22% की तेजी रही, LTI माइंडट्री टॉप गेनर रहा

शेयर बाजार ने गुरुवार को लगातार दूसरे कारोबारी दिन ऑल टाइम हाई बनाया। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 81,522 और निफ्टी ने 24,829 का स्तर छुआ। हालांकि, बाद में बाजार थोड़ा नीचे आया और सेंसेक्स 626 अंक की तेजी के साथ 81,343 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी में भी 187 अंक की तेजी रही, ये 24,800 के स्तर पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 22 में तेजी और 8 में गिरावट देखने को मिली। IT सेक्टर में सबसे ज्यादा 2.22% की तेजी रही। वहीं, मीडिया सेक्टर में सबसे ज्यादा 3.57% की गिरावट रही। इससे पहले मंगलवार को भी बाजार ने ऑल टाइम हाई बनाया था। वहीं कल यानी बुधवार को मुहर्रम की छुट्टी पर बाजार बंद था।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

2. आज सोने की कीमत में तेजी, चांदी में गिरावट : 10 ग्राम गोल्ड 73,979 रुपए पर पहुंचा, एक किलो चांदी 91,555 रुपए पर आई

सोने की कीमतों में गुरुवार को तेजी रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 640 रुपए चढ़कर 73,979 रुपए पर पहुंच गया। कल इसके दाम 73,339 रुपए प्रति दस ग्राम थे।

हालांकि, चांदी की कीमतों में गिरावट रही। एक किलो चांदी 459 रुपए फिसलकर 91,555 रुपए प्रति किलो बिक रही। इससे पहले चांदी 92,014 रुपए किलो प्रति पर थी। इस साल चांदी 29 मई को अपने ऑल टाइम हाई 94,280 रुपए प्रति पर पहुंच गई थी।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

3. IDBI बैंक की स्टेक सेल के लिए RBI का अप्रूवल : सरकार के पास इस बैंक की 45.48% हिस्सेदारी, एक साल में शेयर 60% चढ़ा

भारतीय रिजर्व बैंक ने केंद्रीय बजट 2024 से पहले IDBI बैंक के लिए बोली लगाने वालों को ‘फिट एंड प्रॉपर’ अप्रूवल दे दिया है। कुछ मीडिया रिपोर्टों में ये दावा किया गया है। अप्रूवल की खबरों के बाद IDBI का शेयर करीब 5% ऊपर बंद हुआ।

नरेंद्र मोदी सरकार ने मई 2021 में IDBI बैंक में अपनी हिस्सेदारी बेचने की शुरुआत की थी। तब से, केंद्र RBI से हरी झंडी का इंतजार कर रहा था। RBI ये आंकलन कर रहा था कि बोली लगाने वाले ‘फिट और प्रॉपर’ नॉर्म्स को पूरा करते हैं या नहीं।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

4. दिवालिया कार्रवाई को बायजूस ने चुनौती दी : BCCI के साथ सुलह करने की कोशिश भी कर रही कंपनी, स्पॉन्सरशिप के ₹158 करोड़ हैं बकाया

एडटेक कंपनी बायजूस अपने खिलाफ दिवालिया कार्रवाई को चुनौती दी है। कंपनी के पूर्व मैनेजमेंट ने नेशनल कंपनी लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) में चुनौती दी है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, NCLAT बायजूस की अपील पर 22 जुलाई को सुनवाई कर सकती है।

दरअसल, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने मंगलवार 16 जुलाई को बायजूस के खिलाफ दिवालिया कार्रवाई शुरू करने के लिए BCCI की याचिका स्वीकार किया था। ये मामला भारतीय क्रिकेट टीम की जर्सी के लिए बायजूस और BCCI के बीच स्पॉन्सरशिप कॉन्ट्रैक्ट से जुड़ा है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

5. निसान की फ्लैगशिप SUV एक्स-ट्रेल रिवील : माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ आएगी कार, एक अगस्त को भारत में लॉन्च होगी

निसान इंडिया ने अपनी फोर्थ जनरेशन SUV एक्स-ट्रेल को भारत में अनवील कर दिया है। कंपनी कार को 3 सिलेंडर माइल्ड हाइब्रिड इंजन के साथ 1 अगस्त 2024 को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। इसे यहां कंप्लीट बिल्ट यूनिट के रूप में इंपोर्ट करके बेचा जाएगा और भारत में यह निसान की फ्लैगशिप कार होगी।

एक्स-ट्रेल की कीमत 40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) से ज्यादा हो सकती है। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, MG ग्लोस्टर, स्कोडा कोडियाक और जीप मेरिडियन से होगा। एक्स-ट्रेल की भारत में 10 साल बाद वापसी हुई है। कंपनी ने इसे 2014 में डिस्कंटीन्यू कर दिया था। भारत में इसके पहला और दूसरा जनरेशन मॉडल बेचे गए थे।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

6. सिट्रोएन 2 अगस्त को पेश करेगी बेसाल्ट SUV-कूपे : 6 एयरबैग के साथ एडवांस्ड सेफ्टी फीचर से लैस होगी कार, टाटा कर्व को देगी टक्कर

सिट्रोएन इंडिया अपनी नई SUV-कूपे बेसाल्ट को भारत में 2 अगस्त को अनवील करने जा रही है। कंपनी ने इसी साल मार्च में कार का कॉन्सेप्ट मॉडल ग्लोबल मार्केट में पेश किया था। कंपनी इसे बेसाल्ट विजन कूपे SUV कह रही है और इसका प्रोडक्शन भारत में ही किया जाएगा। कार 6 एयरबैग के साथ एडवांस्ड सेफ्टी फीचर्स से लैस होगी।

सिट्रोएन बेसाल्ट C-क्यूब प्रोग्राम के तहत आने वाली तीसरी कार होगी, जिस पर पहले सिट्रोएन C3 और C3 एयरक्रॉस आ चुकी है। यह प्रोग्राम खास तौर पर भारत और दक्षिण अमेरिका जैसे बाजारों के लिए बनाया गया है, जिसका उद्देश्य कुशल और किफायती मॉडल मार्केट में उतारना है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

अब आप अपने फाइनेंशियल जरूरत की खबर पढ़ें…

जेरोधा में एक ही अकाउंट से कर सकेंगे इक्विटी-कमोडिटी ट्रेडिंग : जानें इसे एक्टिवेट करने की प्रोसेस, फाउंडर बोले- इश्यू को हल करने में काफी समय लगा

ट्रेडिंग प्लेटफार्म जेरोधा में अब कमोडिटी ट्रेड के लिए अलग से अकाउंट बनाकर उसमें पैसा ऐड करने की जरूरत नहीं है। निवेशक अपने मौजूदा इक्विटी अकाउंट के अमाउंट को यूज करके कमोडिटी में खरीदारी कर सकते हैं। कंपनी के फाउंडर और CEO नितिन कामथ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर इसके बारे में जानकारी दी।

उन्होंने लिखा- अब आप अलग से कमोडिटी अकाउंट बनाए बिना उसी इक्विटी अकाउंट बैलेंस का इस्तेमाल करके कमोडिटीज ट्रेड कर सकते हैं। यह एक लिगसी इश्यू था जिसे हल करने में हमें काफी समय लगा। जेरोधा ब्रोकिंग हमारी प्राइमरी मेंबरशिप है और जेरोधा कमोडिटीज प्राइवेट लिमिटेड कमोडिटी मेंबर है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

कल दुनिया के टॉप-10 सबसे अमीर कौन रहे यह भी देख लीजिए…

कल के शेयर मार्केट और सोने-चांदी का हाल जान लीजिए…

पेट्रोल-डीजल और गैस सिलेंडर की लेटेस्ट कीमत जान लीजिए…



Source link

Exit mobile version