क्रिसमस पर्व के अवसर कैंट स्थित बिशप कॉनराड स्कूल जूनियर विंग में दो दिवसीय क्रिसमस महोत्सव का आयोजन हुआ. महोत्सव का शुभारंभ सैटरडे ईवनिंग कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कैट बोर्ड की डीईओ शिल्पा ग्वाल, बरेली कैथोलिक डायसिस के धर्माध्यक्ष डॉ. इग्निशियस डिसूजा और बरेली धर्म प्रांत के शिक्षक सचिव फादर रॉयल के हाथों हुआ. महोत्सव में प्रभु यीशु के जन्मोत्सव की खुशियां मनाई गई.
Source link