Rules Change From 1st August 2024; ITR Filing Late Fee | LPG Cylinders Price – Fastag KYC | कॉमर्शियल सिलेंडर ₹8.50 तक महंगा: फ्लाइट टिकट महंगी हो सकती हैं, रिटर्न फाइल करने लिए ₹5,000 तक लेट फीस; आज से 6 बदलाव हुए


  • Hindi News
  • Business
  • Rules Change From 1st August 2024; ITR Filing Late Fee | LPG Cylinders Price Fastag KYC

नई दिल्ली3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आज यानी 1 अगस्त 2024 से 19 किलो वाला कॉमर्शियल गैस सिलेंडर आज से 8.50 रुपए तक महंगा हो गया है। वहीं इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन खत्म होने के बाद अब रिटर्न फाइल करने लिए 5 हजार रुपए तक की लेट फीस देनी होगी ।

इसके अलावा एविएशन फ्यूल के दाम बढ़ने से हवाई सफर मंहगा हो सकता है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने एविएशन टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों को 2,058.29 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) तक बढ़ा दिया है। वहीं राजस्थान में बिजली महंगी हो गई है।

अगस्त महीने में होने वाले 6 बदलाव…

1. कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 8.50 रुपए तक बढ़े
आज से 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर 8.50 रुपए तक महंगा हो गया है। दिल्ली में दाम अब 6.50 रुपए घटकर 1652.50 रुपए हो गए हैं। पहले ये 1646 रुपए में मिल रहा था। कोलकाता में यह सिलेंडर अब 1764 रुपए में मिल रहा है, पहले इसके दाम 1756 रुपए थे।

मुंबई में सिलेंडर 1598 रुपए से 7 रुपए बढ़कर 1605 रुपए का हो गया है। चेन्नई में सिलेंडर 1817 रुपए का मिल रहा है। हालांकि, 14.2 KG वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है। दिल्ली में यह ₹803 और मुंबई में ₹802.50 का मिल रहा है।

2. ATF की कीमत 2,058.29 रुपए तक बढ़ी, हवाई सफर महंगा हो सकता है
ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने महानगरों में ATF की कीमतों को बढाया है। इससे हवाई सफर महंगा हो सकता है। इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली में ATF 1,827.34 रुपए महंगा होकर 97,975.72 रुपए प्रति किलोलीटर (1000 लीटर) हो गया है। वहीं चेन्नई में ATF 2,058.29 रुपए महंगा होकर 1,01,632.08 रुपए प्रति किलोलीटर हो गया है।

3. ITR फाइल करने की डेडलाइन खत्म, अब 5,000 रुपए तक की लेट फीस
फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) भरने की डेडलाइन 31 जुलाई को खत्म हो गई। रिटर्न फाइल करने के लिए अब फाइन देना होगा।

अगर किसी इंडिविजुअल टैक्सपेयर की सालाना आय 5 लाख रुपए से ज्यादा है, तब उसे 5,000 रुपए की लेट फीस देनी होगी। अगर टैक्सपेयर की एनुअल इनकम 5 लाख रुपए से कम है, तब उसे लेट फीस के रूप में 1,000 रुपए भरने होंगे।

4. तीन साल पुराने फास्टैग की KYC, 5 साल पुराना फास्टैग बदलना होगा ​​​​​
तीन साल पुराने फास्टैग की KYC अपडेट करानी होगी। इसके अलावा 5 साल या इससे ज्यादा पुराने फास्टैग को बदलना होगा।

  • फास्टैग से व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर को जोड़ना होगा
  • नया व्हीकल लेने के 90 दिन के अंदर गाड़ी का नंबर अपडेट करना
  • कार के साइड और सामने की साफ फोटो अपलोड
  • मोबाइल नंबर से फास्टैग को लिंक करना होगा

5. HDFC क्रेडिट कार्ड से किराया देने पर 1% चार्ज, ट्रांजैक्शन लिमिट 3,000 रुपए तय
HDFC बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए किराए का भुगतान (रेंटल ट्रांजैक्शन) अगर थर्ड पार्टी ऐप CRED, पेटीएम, फोनपे और अन्य से किए जाएंगे, तो उस ट्रांजैक्शंस पर 1% चार्ज लगाया जाएगा। प्रति ट्रांजैक्शंस लिमिट 3,000 रुपए तय की गई है। इसके अलावा 15,000 रुपए से ज्यादा के फ्यूल ट्रांजैक्शंस पर 1% चार्ज लगेगा।

6. राजस्थान में बिजली महंगी हुई
राजस्थान में बिजली की नई दरें लागू हो गई हैं। प्रदेश में बिजली यूनिट दर नहीं बदली गई, लेकिन फिक्स चार्ज बढ़ा दिया गया। उद्योगों को मिलने वाली छूट भी नए टैरिफ प्लान में बदली गई है। जहां अभी तक रात को बिजली इस्तेमाल करने वाले उद्योगों को 7.5% की छूट मिलती थी, जिसे अब दिन के समय में 12 से 4 बजे के बीच इस्तेमाल करने पर छूट का प्रावधान रखा है। इस समय बिजली इस्तेमाल करने वाले औद्योगिक उपभोक्ताओं को यूनिट दरों में 10% की छूट मिलेगी।

  • 50 यूनिट तक खपत पर बीपीएल उपभोक्ता से 100 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए
  • 50 यूनिट तक खपत पर सामान्य उपभोक्ता से 125 रुपए से बढ़ाकर 150 रुपए
  • 150 यूनिट तक खपत पर फिक्स चार्ज 230 रुपए से बढ़ाकर 250 रुपए
  • 300 यूनिट तक खपत पर फिक्स चार्ज 275 रुपए था, जिसे बढ़ाकर 300 रुपए किया
  • 500 यूनिट तक खपत पर फिक्स चार्ज 345 रुपए से बढ़ाकर 400 रुपए किया
  • 500 यूनिट से अधिक की खपत पर फिक्स चार्ज 400 रुपए से बढ़ाकर 450 रुपए किया

पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बदलाव नहीं
पेट्रोल-डीजल की कीमतों में आज यानी 1 जून को भी कोई बदलाव नहीं हुआ है। फिलहाल दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपए लीटर है तो डीजल 87.62 रुपए लीटर के हिसाब से बिक रहा है। वहीं मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपए और डीजल 94.27 रुपए प्रति लीटर मिल रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Exit mobile version