पुलिस लाइन में चल रही 25वीं अंतरजनपदीय बरेली जोन पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का चैंपियन बरेली बना है. सोमवार को फाइनल मैच में बरेली ने रामपुर को छह विकेट से हराकर ट्राफी अपने नाम किया. प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने वाले बरेली के अवनीश चपराना को मैन आफ द मैच, मैन आफ द सीरिज और बेस्ट बालर का खिताब मिला. रामपुर के खिलाड़ी कमल चंदेल को बेस्ट फील्डर का पुरस्कार मिला.
Source link