realme NARZO 70 Turbo 5G Price in india starts rs 16999 upto 12gb ram sale 16th september coupon discount


realme NARZO 70 Turbo 5G स्‍मार्टफोन को भारत में लॉन्‍च कर दिया गया है। मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7300 एनर्जी प्रोसेसर से लैस नए 5जी नारजो फोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्‍प्‍ले है। इसमें 12 जीबी तक रैम दी गई है और 256 जीबी स्‍टोरेज मिलता है। 5 हजार एमएएच बैटरी से लैस NARZO 70 Turbo 5G सपोर्ट करता है 45 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को। फोन को IP65 रेटिंग मिली है, जिसका मतलब है कि यह धूल और पानी से होने वाले नुकसान से खुद काे बचा सकता है। फोन में 50 एमपी का मेन कैमरा दिया गया है। 
 

realme NARZO 70 Turbo 5G Price in india 

realme NARZO 70 Turbo 5G को टर्बो येलो, टर्बो ग्रीन और टर्बो पर्पल कलर्स में पेश किया गया है। शुरुआती कीमत 6GB + 128GB मॉडल के लिए 16999 रुपये है। 8GB + 128GB वेरिएंट के दाम 17,999 रुपये हैं। 12GB + 256GB मॉडल की कीमत 20,999 रुपये है। इसे 16 सितंबर को दोपहर 12 बजे से realme.com, Amazon.in समेत ऑफलाइन स्‍टोर्स से लिया जा सकेगा। फ्लैट 2 हजार रुपये का कूपन डिस्‍काउंट कंपनी दे रही है। 
 

realme NARZO 70 Turbo 5G Specifications, features 

realme NARZO 70 Turbo 5G में 6.67 इंच का Full HD+ एमोलेड डिस्‍प्‍ले है। इसका रेजॉलूशन  2400 ×1080 पिक्‍सल्‍स है। डिस्‍प्‍ले में 120Hz का रिफ्रेश रेट उभरता है। 2 हजार निट्स की पीक ब्राइटनैस इसमें मिलती है और रेन वॉटर स्‍मार्ट टच की सुविधा है यानी फोन का डिस्‍प्‍ले उंगलियां गीली होने पर भी रेस्‍पॉन्‍स करता है। कंपनी ने डिस्‍प्‍ले में पांडा ग्‍लास प्रोटेक्‍शन ऑफर किया है। 

realme NARZO 70 Turbo 5G में मीडियाटेक के डाइमेंस‍िटी 7300 Energy प्रोसेसर की ताकत है। उसके साथ 12 जीबी तक LPDDR4X RAM जोड़ी गई है और 256GB तक UFS 3.1 स्‍टोरेज मिलता है। 

डुअल स‍िम सपोर्ट वाली यह डिवाइस एंड्रॉयड 14 पर रन करती है, जो realme UI 5 से लेयर्ड है। नए नारजो फोन में 50 एमपी का मेन कैमरा सेंसर है। उसके साथ 2एमपी का पोर्ट्रेट लेंस दिया गया है। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्‍सल का है। इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा इसमें दी गई है। 

फोन में 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। अन्‍य सुविधाओं में 3.5mm का ऑडियो जैक, स्‍टीरियो स्‍पीकर्स शामिल हैं। NARZO 70 Turbo 5G का वजन 185 ग्राम है। 
 



Source link

Exit mobile version